Bundi: शिक्षक मनीष मीना हत्याकांड फिर क्यों गरमाया...? कलेक्ट्रेट के बाहर रोड जाम कर धरना-प्रदर्शन
Bundi Murder Case: बूंदी में शिक्षक मनीष मीना हत्याकांड फिर गरमा उठा। दो महीने बाद भी हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर आक्रोशित लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर रोड जाम कर प्रदर्शन किया। (Bundi Murder Case) इसके साथ ही मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता जारी करने की मांग भी की गई। इन मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद धरना भी दिया गया।
मर्डर के खुलासे की मांग को लेकर प्रदर्शन
बूंदी के मनीष मीना हत्याकांड के विरोध में आज मीणा मंदिर से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। इसके बाद परिजनों ने आक्रोश जताते हुए धरना शुरू कर दिया। मीणा समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष आनंदी लाल मीणा ने बताया कि हम पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने के साथ हत्याकांड का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं। जब तक हत्याकांड का खुलासा नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा।
आर्थिक सहायता, हत्या के खुलासे की मांग
कांग्रेस नेता सत्येश शर्मा ने बताया कि शिक्षक मनीष मीणा हत्याकांड की असल वजह सामने आनी चाहिए। इसके साथ ही सरकार को पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देनी चाहिए। ऐसे कई मामले हैं जिनमें सरकारी स्तर पर सहायता राशि दी गई है। ऐसे में मनीष मीणा के मामले में सहायता राशि देने में भेदभाव ठीक नहीं। भाजपा नेता रूपेश शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा, मीणा समाज अध्यक्ष रामेश्वर मीणा मायजा,रामेश्वर मीणा लाडपुर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामकरण मीणा, चमेश शर्मा भी प्रदर्शन में मौजूद रहे।
4 नवंबर को हुआ था मनीष मीना हत्याकांड
शिक्षक मनीष मीना की 4 नवंबर की रात कोतवाली क्षेत्र के लंका गेट इलाके में होटल पर हुए विवाद के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कुछ दिन बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी भी पकड़ा जा चुका है। फिलहाल यह सभी आरोपी जेल में बंद हैं। मगर परिजन अब हत्याकांड के खुलासे के साथ मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: वायरल हो रही तस्वीर! राजस्थान में पुलिस जीप के पीछे कुर्सी क्यों? जानें असली सच्चाई
यह भी पढ़ें: Tonk: जेल में अकेले रह गए नरेश मीणा, समरावता प्रकरण में 18 आरोपी और जेल से रिहा, डीजे से हुआ स्वागत
.