Dausa: दौसा में कब्र से निकाला गया शव, हत्या की गुत्थी सुलझेगी या और उलझेगी?
Dausa Sub-Inspector Death Investigation: दौसा। (पुष्पेंद्र घूमना ) 15 अगस्त को आरपीएफ से रिटायर सब इंस्पेक्टर रफीक अहमद की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत (Dausa Sub-Inspector Death Investigation) के मामले में नया मोड़ आया है। उनकी बेटियों ने भाई, भाभी और अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
कब्र से शव निकालने का कारण
मृतक की बेटियों ने आरोप लगाया कि उनके पिता को जहर देकर मारा गया। इस पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट की अनुमति लेकर शव को कब्र से निकाला और मेडिकल बोर्ड के साथ पोस्टमार्टम किया। यह कार्रवाई उनके आरोपों की गंभीरता को देखते हुए की गई।
82 वर्षीय रफीक अहमद की मौत 15 अगस्त को हुई थी। उनकी बेटियों ने कहा कि पिता की मौत संदिग्ध है और उन्होंने यह भी बताया कि उनके भाई वसीम खान और भाभी ने पिता को प्रताड़ित किया। उनका कहना है कि जांच के दौरान न तो पिता का पोस्टमार्टम किया गया और न ही उचित उपचार प्रदान किया गया।
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया
पोस्टमार्टम के लिए अनुमति एसडीएम द्वारा दी गई, जिसके बाद तहसीलदार कार्यपाल मजिस्ट्रेट लोकेंद्र मीणा और चार डॉक्टरों की टीम कब्रिस्तान पहुंची। शव का विसरा भी जांच के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि रफीक अहमद की मौत साधारण थी या जहर देकर हत्या की गई थी। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: Jaipur: कांग्रेस कार्यकाल में 42 GSS के निर्माण में 237 करोड़ का घोटाला, बड़े नेताओं की मिलीभगत
.