• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Deeg: अब सहेगा राजस्थान? डीग में दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण, स्कूल के बाहर कट्टा लगाकर कार में बैठाया

Deeg Crime News:  राजस्थान के डीग जिले के पहाड़ी कस्बे में दिनदहाड़े हुई एक चौंकाने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक दसवीं कक्षा की छात्रा का फिल्मी अंदाज में...
featured-img

Deeg Crime News:  राजस्थान के डीग जिले के पहाड़ी कस्बे में दिनदहाड़े हुई एक चौंकाने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक दसवीं कक्षा की छात्रा का फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया गया। (Deeg Crime News) बोलेरो गाड़ी में सवार हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई और छात्रा को जबरन गाड़ी में डालकर फरार हो गए।
घटना के बाद पहाड़ी और गोपालगढ़ पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन 15 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया। यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि परिवार और पूरे कस्बे के दिलों में गहरी चिंता पैदा कर गई है।

बदमाशों की फायरिंग से दहशत फैली

सोमवार देर शाम की इस घटना ने पूरे कस्बे को हिलाकर रख दिया। पहाड़ी कस्बे में परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा पर अचानक आधा दर्जन बदमाशों ने हमला किया। थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर बदमाश बोलेरो गाड़ी में आए और छात्रा को जबरन उठा लिया। साथी छात्राओं ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने हवा में फायरिंग कर दहशत फैलाई और छात्रा को गाड़ी में डालकर फरार हो गए।

ससुराल से विवाद के बाद मायके में रह रही थी छात्रा

पुलिस के मुताबिक, अपह्रत छात्रा की शादी एक साल पहले गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में हुई थी। लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते वह अपने मायके में रह रही थी और पढ़ाई जारी रखी थी। पुलिस पारिवारिक विवाद को इस घटना के संभावित कारणों में मानते हुए जांच कर रही है।

तीन पुलिस टीमें तलाश में जुटीं

घटना के तुरंत बाद पहाड़ी थाना अधिकारी बनी सिंह ने बताया कि बदमाशों की खोजबीन के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य इनपुट के जरिए बदमाशों की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। अधिकारी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही छात्रा को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाकर उसके परिवार के पास सुरक्षित पहुंचाया जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने उठाए महिला सुरक्षा पर सवाल

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले भरतपुर के डीग में दिनदहाड़े हुई बच्ची के अपहरण की घटना प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था को उजागर करती है। जूली ने सवाल उठाया कि “आखिर कब तक बहन-बेटियां असुरक्षित महसूस करेंगी?” उन्होंने पुलिस से बच्ची को जल्द सुरक्षित वापस लाने की उम्मीद जताई, लेकिन यह घटना राज्य में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है, जिससे जनता में असंतोष है।

प्रदेश में कानून का राज खत्म!

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा सिर्फ नारे देने और झूठे दावे करने से बेटियों को सुरक्षा नहीं मिल सकती।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि "बालोतरा के बाद डीग में बेटी का सरेआम अपहरण और आए दिन हो रही दरिंदगी की घटनाएं यह साबित करती हैं कि प्रदेश में कानून का राज ख़त्म हो चुका है।" मुख्यमंत्री के सारे दावे अब खोखले साबित हो रहे हैं, और जनता में गहरा असंतोष है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन यह घटना प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को उजागर करती है।


यह भी पढ़ें:   कभी 3 साल…कभी 4 साल, सिर्फ उम्र और जगहें बदली हादसे नहीं, राजस्थान में जान ले रहे खुले बोरवेल!

यह भी पढ़ें: Bhilwara: भीलवाड़ा के बदनौर थाना प्रभारी और कांस्टेबल फरार ! ACB क्यों कर रही तलाश? 

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो