• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

देवेंद्र बूड़िया पर रेप का आरोप, युवती बोली...जयपुर फ्लैट में रेप किया... जानिए पूरी सच्चाई

युवती का दावा है कि बूड़िया ने उसे विदेश भेजने का झांसा देकर, चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल और जयपुर के फ्लैट में बुलाकर कई बार रेप किया।
featured-img

Devendra Budiya rape allegations: हरियाणा के आदमपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का दावा है कि बूड़िया ने उसे विदेश भेजने का झांसा देकर, चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल और जयपुर के फ्लैट में बुलाकर कई बार रेप किया। (Devendra Budiya rape allegations) इस घटना के बाद युवती ने न केवल अपने साथ हुए अत्याचार की कहानी सुनाई, बल्कि बूड़िया द्वारा सलमान खान से अपनी पहचान होने का दावा और उसे स्टार बनाने का वादा भी किया। जब युवती ने विरोध किया, तो बूड़िया ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

महिला ने बताया परिवार को... फिर दर्ज हुई FIR

जब युवती बूड़िया से परेशान हो गई, तो उसने अपने परिवार को सब कुछ बताने का निर्णय लिया। इसके बाद हरियाणा के आदमपुर पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई, जिसमें देवेंद्र बूड़िया पर आरोप लगाए गए।

इस केस की टाइमिंग बिश्नोई महासभा में चल रहे विवाद से भी जुड़ी हुई है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया और भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के बीच विवाद चल रहा था। यह मामला आदमपुर थाना क्षेत्र से संबंधित है, जो कुलदीप बिश्नोई का पारंपरिक गढ़ माना जाता है।

युवती की शिकायत में 5 अहम बातें

विदेश जाने के लिए मिला मदद का झांसा: युवती ने बताया कि 2023 में उसने देवेंद्र बूड़िया से विदेश भेजने के लिए मदद मांगी थी, जिसके बाद बूड़िया ने उसे चंडीगढ़ में कोर्स करने के लिए बुलाया।

होटल में रेप और धमकी: युवती का आरोप है कि चंडीगढ़ के होटल में देवेंद्र ने उसके साथ रेप किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

वॉट्सऐप चैटिंग और जयपुर बुलाया: देवेंद्र बूड़िया ने युवती से वॉट्सऐप पर चैटिंग की और उसे जयपुर बुलाया, जहां उसने युवती को फिर से अपने फ्लैट में बुलाकर रेप किया।

जयपुर में फ्लैट में रेप और धमकी: जयपुर में एक दिन जब युवती देवेंद्र से बात करना चाहती थी, तो उसे उसके फ्लैट में बुलाकर रेप किया गया।

सलमान खान से दोस्ती का वादा: देवेंद्र युवती को कहता था कि उसकी सलमान खान से अच्छी दोस्ती है, और अगर युवती उसके साथ रहे तो वह उसे स्टार बना देगा।

बिश्नोई महासभा का विवाद...पद से हटना

महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई और देवेंद्र बूड़िया के बीच पिछले कुछ महीनों से विवाद चल रहा था। बूड़िया ने कुलदीप के खिलाफ कुछ गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके चलते कुलदीप बिश्नोई ने महासभा के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया।

यह भी पढ़ें: अग्निवीर की मौत पर उठे सवाल… ट्रेनिंग के दौरान गायब हुआ जवान पेड़ से लटका मिला

यह भी पढ़ें:क्या था चुप्पी का रहस्य? प्रेमी ने पिस्तौल से पति-पत्नी की हत्या कर दी, जानिए पूरा सच!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो