Dholpur: धौलपुर में दलित महिला की पीट-पीट कर हत्या ! खेत में पशु चराने का किया था विरोध
Dholpur Crime News: नीरज शर्मा। राजस्थान के धौलपुर जिले में दलित महिला की पीट-पीट कर हत्या कर देने का मामला आया है। महिला ने अपने खेत में पशु चराने का विरोध किया था। (Dholpur Crime News) इसके बाद दबंगों ने दलित महिला को जमकर पीटा। बीच बचाव कराने बेटे आए तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुर्रीपुरा गांव में महिला की हत्या
यह घटना धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना इलाके के कुर्री पुरा गांव की बताई जा रही है। जहां दलित महिला ने खेत में बाजरे की फसल की पैदावार कर रखी है। दबंग यहां पशु चराने आए तो महिला ने विरोध किया। यह विरोध दबंगों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने महिला से मारपीट कर दी। इसके बाद भी दबंगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। दबंग अगले दिन फिर से महिला के घर पहुंचे और आरोप है कि दबंगों ने लाठी डंडों से पीट कर महिला की हत्या कर दी।
#Dholpur: खेत में पशु चराने का विरोध किया तो दलित महिला की दबंगों ने पीटकर कर दी हत्या...3 बेटे भी घायल
धौलपुर के कंचनपुर थाना क्षेत्र के कुर्रीपुरा गांव में दलित महिला द्वारा बाजरे की फसल में पशु चराने का विरोध करने पर दबंगों ने लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी.
घटनास्थल पर… pic.twitter.com/p8rOWQ0ewo
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) October 30, 2024
दबंगों ने महिला के बेटों को भी पीटा
दबंगों ने महिला के तीन बेटों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि इसके बाद दबंग फायरिंग करते हुए फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी शैतान सिंह ने शव को बरामद कर मोर्चरी में रखवाया। वहीं घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में मृतक महिला के परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस को शिकायत दी है। जिसके बाद कंचनपुर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Sikar: सीकर बस हादसे में अब तक 14 की मौत ! 'ऐसे हादसों की रोकथाम के लिए सरकार बनाएगी प्लान'
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में फर्जी डिग्री से बन गए फायरमैन ! कर्मचारी चयन बोर्ड का खुलासा, 156 फायरमैन अयोग्य
.