• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कामां में अंबेडकर प्रतिमा खंडित करने पर आक्रोश, विधायक ने सख्त कार्रवाई का दिलाया भरोसा

Bharatpur Crime News: भरतपुर। जिले के कामां में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया है। लोगों को प्रतिमा के खंडित होने का पता लगा तो उन्होंने विरोध जताया। कामां विधायक भी मौके...
featured-img

Bharatpur Crime News: भरतपुर। जिले के कामां में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया है। लोगों को प्रतिमा के खंडित होने का पता लगा तो उन्होंने विरोध जताया। कामां विधायक भी मौके पर पहुंचीं, उन्होंने पुलिस को 24 घंटे में असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए, तब हंगामा शांत हुआ।

कामां थाना इलाके में खंडित की प्रतिमा

बाबा साहेब की प्रतिमा को खंडित करने की यह घटना भरतपुर के डीग जिले के कामां थाना इलाके में हुई। लोगों का कहना है कि सुबह बस स्टैंड के पास अंबेडकर पार्क पहुंचे, तो लोगों को मूर्ति खंडित नजर आई। पार्क में मूर्ति के आसपास ईंट- पत्थर भी पड़े हुए थे। जिससे जाहिर होता है कि असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को खंडित किया है।

लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर जताया विरोध

अंबेडकर प्रतिमा के खंडित नजर आने पर लोग आक्रोशित हो गए। कुछ लोग सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन के चलते आसपास की दुकानें भी नहीं खुलीं। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस ने लोगों को समझाया। सड़क पर प्रदर्शन करने वाले लोगों को प्रतिमा को खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया।(Bharatpur Crime News)

विधायक- पुलिस के आश्वासन पर शांत हुआ गुस्सा

प्रदर्शन की सूचना पर कामां विधायक भी मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को प्रतिमा को खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों की 24 घंटे में गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके साथ ही सख्त कार्रवाई की बात कही। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और प्रदर्शनकारी सड़क से हटे।(Bharatpur Crime News)

यह भी पढ़ें : बेखौफ बदमाश ! जोधपुर में अवैध बजरी ला रहा डंपर रुकवाया तो दो पुलिस वाहनों को टक्कर मारकर भागा

यह भी पढ़ें : अलवर : प्राचीन मंदिर क्रेन की टक्कर से धराशायी, क्रेन मालिक ही करवाएगा मंदिर का पुनर्निर्माण

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो