बेखौफ बदमाश ! जोधपुर में अवैध बजरी ला रहा डंपर रुकवाया तो दो पुलिस वाहनों को टक्कर मारकर भागा
Jodhpur Crime News: जोधपुर। राजस्थान में बजरी माफिया कितना बेखौफ है, इसका ताजा उदाहरण जोधपुर में देखने को मिला। जहां अवैध बजरी लेकर जा रहे डंपर चालक ने पुलिस जीप को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि पुलिससकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस वाहन को टक्कर मारने के बाद डंपर चालक फरार हो गया। जिसका अभी तक सुराग नहीं लग पाया है।
नाकाबंदी के दौरान रोका था डंपर
जोधपुर के बनाड़ थाना अधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि सुबह पुलिस की ओर से नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान एक डंपर चालक तेज रफ्तार से आ रहा था । पुलिस टीम ने उसको रुकने का इशारा किया। मगर डंपर चालक ने वाहन रोकने की जगह स्पीड बढ़ा दी।(Jodhpur Crime News)
दो पुलिस वाहनों को टक्कर मारकर भागा डंपर चालक
डंपर चालक ने चेक प्वाइंट पर खड़ी पुलिस जीप को टक्कर मार दी और भाग गया। इसके बाद माता का थान पुलिस ने बनाड़ थाना इलाके की टीम को सूचना दी। इस पर बनाड़ थाना पुलिस ने भी नाकाबंदी की। यहां भी डंपर चालक बनाड़ थाना पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर फरार हो गया।
नाकाबंदी के बाद भी नहीं लग पाया सुराग
दो पुलिस वाहनों को टक्कर मारकर भागने की सूचना पर पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दी। मगर इसके बावजूद पुलिस को धता बताकर भागे डंपर चालक का कोई सुराग नहीं लग पाया। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी डंपर चालक की तलाश कर रही हैं।
जोधपुर पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
जोधपुर के बनाड़ थाना अधिकारी प्रेमदान रतनू का कहना है कि शहर में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र कुमार के निर्देशन में रोजाना नाकाबंदी की जाती है। गुरुवार को भी नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान डंपर चालक दो थानों की पुलिस जीप को टक्कर मार दी और फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है, जल्द ही आरोपी डंपर चालक को पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में तैयार हो रहे थे आतंकी ! भिवाड़ी से पकड़े गए आतंकी संगठन से जुड़े 6 संदिग्ध
यह भी पढ़ें : अलवर : प्राचीन मंदिर क्रेन की टक्कर से धराशायी, क्रेन मालिक ही करवाएगा मंदिर का पुनर्निर्माण
.