राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

नशा तस्करों ने शक में ले ली जालम सिंह की जान ! हादसा बता रहे थे, फेल हुआ प्लान

Sanchore Crime News: सांचौर के एक गांव में एक युवक की पीट-पीटकर जान लेने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक से मारपीट नशा तस्करों ने की। नशा तस्करों को शक था कि युवक पुलिस के...
04:59 PM Aug 18, 2024 IST | Prakash Lol Sanchore

Sanchore Crime News: सांचौर के एक गांव में एक युवक की पीट-पीटकर जान लेने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक से मारपीट नशा तस्करों ने की। नशा तस्करों को शक था कि युवक पुलिस के लिए मुखबिरी करता है, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया और फिर इसे हादसा बताने की कोशिश की गई। मगर नशा तस्करों का हत्या को हादसा बताने का प्लान फेल हो गया। पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, एक की तलाश जारी है।

मुखबिरी के शक में अपहरण, मारपीट,मौत

हत्या की यह वारदात सांचौर जिले के हिंडवाड़ा गांव में शनिवार रात करीब 1 बजे हुई। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले जालम सिंह का अपहरण किया। इसके बाद बदमाश युवक को किडनैप कर पुर गांव ले गए। जहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई।

जब जालम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, तो आरोपी उसे बाइक पर लेकर सांचौर की तरफ रवाना हुए। मगर रास्ते में हाड़ेतर के पास जालम सिंह ने दम तोड़ दिया।

एंबुलेंस ड्राइवर ने पकड़वाए आरोपी

वारदात के बाद आरोपियों ने इसे हादसा बताने की कोशिश की। बदमाशों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल कर हादसा होने की बात बताई। जब एम्बुलेंस पहुंची तो ड्राइवर ने तीन लोगों को खून से लथपथ देखा, जिससे उसे शक हो गया।

इस बीच बदमाशों ने घायल को एम्बुलेंस में बिठा दिया। इसके बाद एंबुलेंस ड्राइवर ने एंबुलेंस में एक आरोपी को बैठाकर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और अस्पताल के लिए रवाना हो गया। रास्ते में उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने दो बदमाश पकड़े, एक फरार

एम्बुलेंस ड्राइवर की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और एम्बुलेंस में बैठे आरोपी श्रवण को पकड़ लिया। पुलिस ने श्रवण से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई उगल दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी चनणाराम को हाडेतर और जगमालाराम को पुर गांव से दबोच लिया।

जबकि एक आरोपी भागीरथ फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस को आरोपी जगमालाराम के घर से चार किलो डोडा  पोस्त भी मिला है।(Sanchore Crime News)

यह भी पढ़ें : 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव तो एक साथ करा नहीं पाए, वन नेशन- वन इलेक्शन क्या कराएंगे ? सचिन पायलट

यह भी पढ़ें : बीकानेर: 9 साल की बच्ची को गर्म चिमटे-अगरबत्ती से जलाया, स्कूल में रोई तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा ?

Tags :
Rajasthan Latest NewsRajasthan NewsSanchore Crime Newsराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़सांचौर न्यूज
Next Article