• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बीकानेर: 9 साल की बच्ची को गर्म चिमटे-अगरबत्ती से जलाया, स्कूल में रोई तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा ?

Bikaner Crime News: बीकानेर। 9 साल की बच्ची स्कूल में बैठी-बैठी सिसक रही थी। सहपाठी बच्चों ने उससे रोने का कारण पूछा तो कुछ बता नहीं पाई। इसके बाद बात टीचर्स तक पहुंची। टीचर बच्ची को प्रिंसिपल रुम में ले...
featured-img

Bikaner Crime News: बीकानेर। 9 साल की बच्ची स्कूल में बैठी-बैठी सिसक रही थी। सहपाठी बच्चों ने उससे रोने का कारण पूछा तो कुछ बता नहीं पाई। इसके बाद बात टीचर्स तक पहुंची। टीचर बच्ची को प्रिंसिपल रुम में ले गईं, जहां बच्ची से बात की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। बच्ची को दो महीने से अमानवीय यातनाएं दी जा रहीं थीं, बच्ची का शरीर कई जगह से जला हुआ था।

लूणकरणसर में 9 साल की बच्ची से बर्बरता

9 साल की बच्ची के साथ अमानवीयता का यह मामला बीकानेर के लूणकरणसर का है। जहां सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 9 साल की बच्ची क्लास रुम में बैठे- बैठे रो रही थी। काफी देर बाद भी बच्ची चुपचाप रोती रही, तो साथ पढ़ने वाले बच्चों ने टीचर को बताया। इसके बाद बच्ची से शिक्षकों ने बात की तो सब दंग रह गए।(Bikaner Crime News)

बच्ची को गर्म चिमटे से दागा, अगरबत्ती से जलाया

बच्ची ने बताया कि उसके माता-पिता का कुछ समय पहले निधन हो चुका है। मां-बाप की मौत के बाद बच्ची अपनी रिश्तेदार के पास रह रही हैं। यह रिश्तेदार महिला की बच्ची को प्रताड़ित कर रही थी। बच्ची के मुताबिक महिला पिछले दो महीने से उसे यातनाएं दे रही है। कभी अगरबत्ती से जला देती है, तो कभी गर्म चिमटे से दाग देती है। बच्ची के शरीर पर जलने के निशान भी थे। यह सब देखकर शिक्षक हैरत में पड़ गए।

स्कूल प्रिंसिपल ने पुलिस को दी शिकायत

शिक्षक बच्ची को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी स्वास्थ्य जांच की गई। इसके बाद पुलिस को भी शिकायत दी गई। इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल की ओर से आरोपी महिला रिश्तेदार के खिलाफ बाल शोषण का मामला दर्ज कराया गया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह ने बताया कि बच्ची को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा गया है। बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : कोटा ACB ने 3 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा कांस्टेबल, कैथून SHO की तलाश जारी

यह भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर का वीडियो, पत्नी की शिकायत और जयपुर पुलिस के तीन जवान सस्पेंड, जानें क्या है

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो