• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बांसवाड़ा में बैंक ATM से निकले नकली नोट ! 500-500 के 8 नकली नोट मशीन में डालने वाले की तलाश जारी

Banswara Crime News: बांसवाड़ा। शहर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ATM से नकली नोट मिलने का मामला सामने आया है। उदयपुर रोड पर लगे ATM से 500-500 के 8 नकली नोट बरामद किए गए हैं। जिसके बाद बैंक प्रबंधन...
featured-img

Banswara Crime News: बांसवाड़ा। शहर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ATM से नकली नोट मिलने का मामला सामने आया है। उदयपुर रोड पर लगे ATM से 500-500 के 8 नकली नोट बरामद किए गए हैं। जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

SBI के ATM से निकले 500-500 के नकली नोट

बांसवाड़ा शहर में उदयपुर रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ATM लगा हुआ है। इसी ATM से यह नकली नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक यहां कैश जमा कराने की मशीन भी लगी हुई है। माना जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति ने कैश जमा कराने के लिए नोट डाले।

इनमें 8 नोट नकली थे, जिन्हें मशीन ने रिजेक्ट कर दिया। मगर नोट डालने वाले शख्स ने इन नोट को वापस नहीं लिया और यह मशीन में ही रह गए। (Banswara Crime News)

नोटों की छंटनी के दौरान हुआ खुलासा

बैंक प्रबंधन की ओर से जब ATM के नोटों की छंटनी की गई। तब इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ। नोटों की छंटनी के दौरान कर्मचारियों को 8 नोट नकली मिले। जिसके बाद बैंक प्रबंधन के उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई। इसके बाद कोतवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।(Banswara Crime News)

कोतवाली पुलिस कर रही मामले की जांच

बैंक प्रबंधन का कहना है कि ATM में CCTV भी लगे हुए हैं। ऐसे में सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद सामने आ पाएगा कि नकली नोट ATM मशीन में किसने डाले। बांसवाड़ा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM में नकली नोट का यह पहला मामला बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : बूंदी नगर परिषद की सभापति मधु नुवाल निलंबित ! सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप

यह भी पढ़ें : घर में खुदाई में सोना निकला है...आपको सस्ता दे देंगे ! ऐसे झांसा देकर नकली सोना बेचने

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो