घर में खुदाई में सोना निकला है...आपको सस्ता दे देंगे ! ऐसे झांसा देकर नकली सोना बेचने वाली गैंग गिरफ्तार
Jodhpur Crime News: जोधपुर। जोधपुर में नकली सोना बेचकर ठगी का मामला सामने आया है। यहां इस तरह की एक ठग गैंग सक्रिय थी, जो लोगों को अलग-अलग तरह की बातों में उलझाकर सस्ते दाम पर सोना खरीदने का लालच देकर ठगी करती थी। अब पुलिस ने इस गैंग को दबोचा है। गैंग के बदमाशों से 3 लाख से ज्यादा की रकम भी मिली है।
नकली सोना बेचकर ठगने वाली गैंग का पर्दाफाश
जोधपुर के महामंदिर थाना इलाके में कुछ दिनों पहले नकली सोने को असली बताकर ग्रामीणों से ठगी का मामला सामने आया था। जिसके बाद से जोधपुर पुलिस इस गैंग की तलाश में जुटी हुई थी। हाल ही जब एक मामला पुलिस तक पहुंचा, तो पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोडकर ठग गिरोह के बदमाशों को दबोच। इस दौरान बदमाशों से 3 लाख 30 हजार रुपए भी बरामद किए गए।(Jodhpur Crime News)
नींव की खुदाई में सोना निकला है, आप खरीद लो
जोधपुर के महामंदिर पुलिस थाने के थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि इस मामले में कुछ दिन पहले शिकायत मिली थी। जिसमें पीड़ित की ओर से बताया गया कि वह पावटा के सनसिटी हॉस्पिटल गया था। इस दौरान उसे एक युवक मिला। युवक ने पीड़ित को बताया कि उसके घर में निर्माण के लिए नींव खुदवाई गई थी। खुदाई के दौरान बहुत सारा सोना निकला है। जिसे वो सस्ते दाम पर बेचना चाहता है।
नकली सोना बेचकर 4.30 लाख की ठगी
पीड़ित नकली सोना बेचने वाले गिरोह के बदमाश की बातों में फंस गया। पीड़ित बदमाश से सोना खरीदने के लिए राजी हो गया। इस पर ठग ने उसे नकली सोना दे दिया और 4 लाख 30 हजार रुपए ले लिए। मगर जब पीड़ित को पता लगा कि उसके साथ ठगी हुई है, तो उसने ठग को कॉल किया, मगर उसका मोबाइल स्विच ऑफ था।(Jodhpur Crime News)
#Jodhpur :- जोधपुर पुलिस ने नकली सोने को असली बताकर बेचने वाली गैंग का किया पर्दाफाश
जोधपुर के महामंदिर थाना इलाके में ठगो द्वारा ग्रामीणो को नकली सोने को असली बताकर पैसे लेने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने शातिर ठग की गैंग को गिरफ्तार किया ।@CP_Jodhpur @JodhpurDm… pic.twitter.com/fMesrJCJPi
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 29, 2024
पीड़ित की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद पीड़ित ने महामंदिर पुलिस थाने पहुंचकर आपबीती बताई और शिकायत दर्ज करवाई। थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने टीम गठित कर गैंग का खुलासा कर दिया। इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के साथ 3.20 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा होमगार्ड जवान, बोला- मैंने तो प्लाट के लिए लिया था एडवांस
यह भी पढ़ें : 'मुंबई क्राइम ब्रांच से बोल रहे हैं...आप अरेस्ट किए जाएंगे' एक वॉट्सएप कॉल और खाते से 25
.