• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

RAS अधिकारी बन कर SP के सामने झाड़ रहा था रौब, पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की तो होश उड़ गए!

जैसलमेर पुलिस ने फर्जी RAS अफसर बनकर घूम रहे ठग को गिरफ्तार किया है, आरोपी ने पुलिस को भी खूब रौब दिखाया।
featured-img

Fake RAS Arrest Rajasthan: क्या आपने किसी ठग के बारे में सुना है ? जिसने जिले में कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले SP को ही अपना रौब दिखा दिया हो ? राजस्थान में कुछ ऐसा ही मामला आया है। जैसलमेर में SP ने गाड़ी पर लाल बत्ती लगे होने की वजह से एक शख्स को रोका था, तो वह खुद को RAS अधिकारी बताने लगा। मगर SP को उस पर शक हो गया और फिर चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

SP ने रोका...ठग बन गया RAS अफसर

यह अजीब किस्म का मामला राजस्थान के जैसलमेर का है। जहां सोनार किले के पास लाल बत्ती लगी गाड़ी पर जैसलमेर SP सुधीर चौधरी की नजर पड़ी। उनको शक हुआ तो गाड़ी रुकवाकर पूछताछ की। गाड़ी में बैठे शख्स ने खुद का परिचय देते हुए RAS अधिकारी होने की बात कही। मगर एसपी को उसकी बात पर भरोसा नहीं हुआ। इसके बाद उसे कोतवाली थाने लाया गया तो पुलिस भी हैरान रह गई। क्योंकि वह कोई RAS अफसर नहीं बल्कि फर्जी था।

गाड़ी पर लगा रखी थी मल्टी कलर लाइट

पुलिस के मुताबिक आरोपी हरजीत सिंह है, जो अजमेर का रहने वाला है। आरोपी खुद को RAS अधिकारी बताकर पुलिस पर धौंस जमाता था। आरोपी ने अपनी गाड़ी पर पुलिस- इमरजेंसी सेवाओं वाली मल्टी कलर लाल बत्ती भी लगा रखी थी। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि वह इस तरह से अब तक कितने लोगों को ठग चुका है।

'टाइगर' को भी चकमा देने की कोशिश

आरोपी कितना शातिर है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उसने जैसलमेर पुलिस कप्तान को ही रौब में लेने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक आरोपी की गाड़ी पर इमरजेंसी सेवाओं के लिए स्वीकृत मल्टी कलर लाइट के साथ स्टेट मोटर गैराज लिखी पट्टी लगी थी। फर्डी आईडी कार्ड भी मिला है, सचिवालय के नाम का एक बिल मिला है। पुलिस अब गहनता से मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: लॉरेंस गैंग की राजस्थान में फिर दहशत...! अब श्रीगंगानगर के कारोबारी से मांगी 5 करोड़ की फिरौती

यह भी पढ़ें: जयपुर में 4KM तक कार के बोनट पर लटका युवक... गेस्ट हाउस के बाहर फेंककर भागा... अधिकारी की गाड़ी!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो