• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जयपुर में 4KM तक कार के बोनट पर लटका युवक... गेस्ट हाउस के बाहर फेंककर भागा... अधिकारी की गाड़ी!

Jaipur Crime News: जयपुर में एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक करीब 4 किलोमीटर तक कार के बोनट पर लटका रहा, जबकि गाड़ी तेजी से दौड़ती रही। यह मामला शहर के बीचोंबीच हुआ और दावा...
featured-img

Jaipur Crime News: जयपुर में एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक करीब 4 किलोमीटर तक कार के बोनट पर लटका रहा, जबकि गाड़ी तेजी से दौड़ती रही। यह मामला शहर के बीचोंबीच हुआ और दावा किया जा रहा है कि जिस कार में युवक लटका था, वह इनकम टैक्स अधिकारी की थी। I(Jaipur Crime News) युवक दर्द और घबराहट में चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन सनकी ड्राइवर ने गाड़ी को नहीं रोका। घटना तब और हैरान कर देने वाली हो गई, जब आरोपी ने गेस्ट हाउस के पास स्पीड कम की और युवक को गिराकर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है, और कार को जब्त कर लिया है।

युवक ने थार को मारी टक्कर

पीड़ित युवक भूप सिंह के साथी सुरेश कुमार ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम 5.40 बजे अंबेडकर सर्किल पर ड्राइवर ने उनकी थार गाड़ी को टक्कर मारी, जिसके बाद कार को भगाकर रामबाग की तरफ ले गया।

कार के बोनट पर लटका युवक

मुख्य सड़क पर जाम होने पर कार रामबाग पर रुकी और भूप सिंह कार से बाहर निकलने की कोशिश करने लगा। आरोपी ड्राइवर किशन लाल ने कार को भगाने की कोशिश की और भूप सिंह बोनट पर लटक गया। कार रामबाग से लालकोठी होते हुए फिर अशोक नगर थाना इलाके तक दौड़ती रही। इस दौरान सुरेश कुमार ने कार के पीछे भागते हुए पुलिस को कॉल किया।

पुलिस ने की कार्रवाई

ज्योति नगर थाने की पीसीआर और अशोक नगर थाने की 112 टीम ने कार का पीछा किया। ड्राइवर ने कमिश्नरेट के गेस्ट हाउस के पास भूप सिंह को बोनट से गिरा दिया, जिससे उसके हाथ में फ्रैक्चर आ गया। पुलिस ने ड्राइवर किशन लाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया और उसकी कार जब्त कर ली।

शराब के नशे में चालक

जांच में सामने आया कि आरोपी की कार एक इनकम टैक्स अधिकारी के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने अधिकारियों को धमकाने का भी प्रयास किया। सीआई रमेश पारीक ने बताया कि कार चालक शराब के नशे में था।

यह भी पढ़ें: जोधपुर में दिनदहाड़े चाकूबाजी! युवक के गले पर मारा चाकू...सड़क पर हुआ जमकर खून-खराबा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो