Rajasthan: UK से आया कॉल...5 करोड़ की व्यवस्था कर लो वरना...! दहशत में कारोबारी
Gangster Lawrence Bishnoi: राजस्थान में कारोबारी दहशत में हैं, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग व्यापारियों को फिरौती के लिए लगातार धमका रही है। (Gangster Lawrence Bishnoi) मगर ज्यादातर मामलों में पुलिस सिर्फ जांच ही कर रही है। इस बीच गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की ओर से फिर से एक व्यापारी को धमकाने का मामला सामने आया है। गैंग ने व्यापारी से 5 करोड़ रुपए मांगे हैं और ना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है।
बिजनेस पार्टनर से झगड़े के बाद मिली धमकी
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग राजस्थान के कारोबारियों के लिए दहशत का पर्याय बन गई है। आए दिन गैंग से जुड़े बदमाश व्यापारियों को कॉल कर फिरौती के लिए धमका रहे हैं और ना देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। अब फिर एक कारोबारी को ऐसी धमकी दी गई है। कारोबारी का कहना है कि उसका कुछ दिन पहले बिजनेस पार्टनर के साथ विवाद हो गया था, इसके बाद गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के बदमाश ने उन्हें धमकी दी है।
5 करोड़ की व्यवस्था कर लो वरना...!
कारोबारी का कहना है कि उसके पास इंटरनेशनल नंबर से लॉरेंस गैंग के बदमाश आशीष का कॉल आया। उसने कॉल पर कहा कि तूने विकास, भारत और लखविंदर को नुकसान पहुंचाया है, उसकी कीमत तू चुकाएगा। अगर तू बचना चाहता है, अपने परिवार की सलामती चाहता है...तो 5 करोड़ रुपए की व्यवस्था कर ले। पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने को तैयार हो जाना। कारोबारी का कहना है कि बदमाश ने उसे बिजनेस पार्टनर से माफी मांगने के लिए भी धमकी दी। बदमाश ने कहा कि तूने माफी नहीं मांगी और रुपए नहीं दिए, तो हम क्या कर सकते हैं, तू अच्छी तरह जानता है।
इंटरनेशनल नंबर से 15 कॉल कर धमकाया
पीड़ित कारोबारी का कहना है कि उसे 15 बार कॉल कर धमकाया गया। जिसके बाद उसने स्थानीय पुलिस को शिकायत दी है। सभी कॉल इंटरनेशनल नंबर्स से की गई। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस तकनीक की मदद से कॉल करने वाले की लोकेशन का पता लगाने के भी प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें: जानलेवा कोचिंग संस्थानों की मनमानी और कितने हादसे? आखिर क्यों बेजान पड़ा है जयपुर में बना भव्य कोचिंग हब?
यह भी पढ़ें: Bhilwara: पुलिस पत्थर कारोबारी बनकर पहुंची गुजरात...और खत्म हो गई 8 साल से चल रही तलाश !
.