Rajasthan: चंडीगढ़- गुडगांव में बम धमाकों की किसने ली जिम्मेदारी ? एक सोशल मीडिया पोस्ट से खलबली
Gangster Rohit Godara: गुडगांव और चंडीगढ़ में पिछले दिनों कैफे-क्लब के बाहर हुए बम धमाकों को लेकर बड़ी खबर आई है। (Gangster Rohit Godara) इन हमलों के पीछे एक गैंगस्टर का हाथ सामने आया है। यह गैंगस्टर रोहित गोदारा है, जिसके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें गुडगांव और चंड़ीगढ़ के बम धमाकों की जिम्मेदारी लेने के साथ गैंगस्टर ने बड़ी धमकी भी दी है।
गुडगांव-चंडीगढ़ में धमाकों की ली जिम्मेदारी
गुडगांव और चंडीगढ़ में पिछले दिनों कैफे और क्लब के बाहर धमाके हुए थे। जिसे लेकर अब बड़ा खुलासा होता नजर आ रहा है। कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर इन धमाकों की जिम्मेदारी ली है। कुख्यात गैंगस्टर की सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया है कि यह धमाके सिर्फ एक छोटा सा डेमो थे। अगर उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया तो इससे बड़े धमाके हो सकते हैं।
'करोड़ों रुपए कमाने वालों को देना होगा टैक्स'
कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा है- जुआ, सट्टेबाजी, हवाला कारोबारी और डांस क्लब जो रोजाना करोड़ों रुपए कमा रहे हैं, उन्हें टैक्स देना होगा। यह धमाके सिर्फ डेमो थे। अगर बातों पर ध्यान नहीं दिया तो इससे बड़े धमाके हो सकते हैं। यह व्यवसाय गरीबों का खून चूसते हैं और टैक्स चोरी कर अवैध तरीके से पैसे कमा रहे हैं। जो लोग उसकी शर्तों को नहीं मानेंगे, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
गैंगस्टर की पोस्ट से उठ रहे कई सवाल?
कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा की इस सोशल मीडिया पोस्ट से अब सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना फोटो भी अपडेट किया है। ऐसे में अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पोस्ट किस जगह से अपलोड की गई है। कुख्यात गैंगस्टर ने इतने दिनों बाद कैसे इन धमाकों की जिम्मेदारी ली है। इसके पीछे क्या साजिश चल रही है।
यह भी पढ़ें: मलाईदार कुर्सी पर बैठे साहब ने गजब शौक! घूस में मांगा इतना महंगा डिनर सेट...अधिकारी हुए हक्के-बक्के
यह भी पढ़ें: AI के आगे सरेंडर हुए चोर! चूरू पुलिस का पहली बार प्रयोग, बदमाशों की आंखों से पहचान कर दबोचा
.