• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

टोंक: पुलिस कांस्टेबल को ट्रैक्टर पर लटका कर आधा किमी दौड़ा बजरी माफिया, कांस्टेबल ने कूदकर बचाई जान

Tonk Crime News: टोंक। जिले में अवैध खनन माफिया बेखौफ हो चुका है। माफिया को अब पुलिस का भी खौफ नहीं रहा। इसका ताजा उदाहरण देवली शहर में देखने को मिला। यहां अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर को रोकने पर...
featured-img

Tonk Crime News: टोंक। जिले में अवैध खनन माफिया बेखौफ हो चुका है। माफिया को अब पुलिस का भी खौफ नहीं रहा। इसका ताजा उदाहरण देवली शहर में देखने को मिला। यहां अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर को रोकने पर बजरी माफिया पुलिस कांस्टेबल को ही ट्रैक्टर पर लटका कर ले गया। आधा किलोमीटर तक ट्रैक्टर पर लटके रहने के बाद कांस्टेबल ने बड़ी मुश्किल से ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई।

बजरी ले जा रहे ट्रैक्टर को कांस्टेबल ने रोका

पुलिस कांस्टेबल को ट्रैक्टर पर लटका कर ले जाने का यह मामला टोंक जिले के देवली शहर का है। देवली के थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि कांस्टेबल चेतन कुमार सरकारी काम से घौसी मोहल्ले में गया था।

कांस्टेबल को लौटते समय ऊंचा की ओर से बजरी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली आती दिखी, जो जहाजपुर चुंगी नाका से पटवा बाजार की तरफ जा रही थी। चेतन ने पुराने गौतम आश्रम मार्ग की तरफ से चौराहे पर आकर ट्रैक्टर ड्राइवर को वाहन रोकने का इशारा दिया। मगर चालक ने रुकने की बजाय स्पीड तेज कर दी।

कांस्टेबल को ट्रैक्टर पर लटका ले गया बदमाश

जब ट्रैक्टर चालक भागने लगा तो कांस्टेबल ने ट्रैक्टर पर चढ़कर चालक को रुकवाने की कोशिश की। मगर कांस्टेबल के ट्रैक्टर पर चढ़ते ही चालक ने स्पीड और बढ़ा दी और कांस्टेबल को लेकर भागने लगा। करीब आधा किलोमीटर चालक कांस्टेबल को साथ लिए ट्रैक्टर दौड़ाता रहा। इस बीच एक अस्पताल के पास कांस्टेबल ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई।(Tonk Crime News)

पुलिस कर रही फरार आरोपी की तलाश

तेज रफ्तार से ट्रैक्टर दौड़ाते हुए ट्रैक्टर चालक ने गौतम आश्रम के पास खड़ी एक स्कूटी और कार को भी टक्कर मार दी। इसके बाद ड्राइवर ट्रैक्टर को भगाते हुए जगदीश धाम रोड, जहाजपुर चौराहा से होते हुए ऊंचा रोड की तरफ ले गया।

आरोपी ट्रैक्टर चालक ने दयाल अस्पताल के आगे बजरी खाली कर दी। हालांकि ट्रैक्टर चालक की यह करतूत पास लगे CCTV में भी कैद हुई है।  जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें : संगरिया थाने के बाहर बवाल..लिव इन पार्टनर ने साथ जाने से किया इनकार तो महिला ने खुद को लगा ली आग

यह भी पढ़ें : टोंक PG कॉलेज में ऐसा क्या हुआ कि ABVP जिला संयोजक को लेना पड़ा कठिन प्रण ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो