टोंक PG कॉलेज में ऐसा क्या हुआ कि ABVP जिला संयोजक को लेना पड़ा कठिन प्रण ?
Tonk News: टोंक। टोंक के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ABVP के बैनर तले स्टूडेंट्स ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। स्टूडेंट्स का कहना है कि वो लंबे समय से कॉलेज प्रशासन से कुछ समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे हैं, मगर समाधान नहीं किया जा रहा है। इसके विरोध में अब धरना दिया जा रहा है, इस बीच ABVP के जिला संयोजक ने कॉलेज स्टूडेंट्स की मांग पूरी नहीं होने तक चप्पल नहीं पहनने का प्रण किया है।
5 साल से समस्याओं को लेकर कर रहे संघर्ष
टोंक शहर के बहीर रोड स्थित राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में समस्याओं के समाधान को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी और छात्र नेता धरना दे रहे हैं। छात्र नेताओं का आरोप है कि पिछले पांच सालों से समस्या समाधान की मांग कर रहे हैं, मगर अब तक सुनवाई नहीं हुई। समस्याओं के समाधान की जगह कॉलेज मैदान में अतिक्रमण करवा दिया गया।
मांग पूरी नहीं होने तक नहीं पहनेंगे चप्पल
छात्र नेताओं का कहना है कि उनकी मांगों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है, इसलिए मजबूरन अनिश्चितकालीन धरने पर बैठना पड़ा है।इसके साथ ABVP के जिला संयोजक अजय डोई ने पांचों प्रमुख मांग पूरी नहीं होने तक चप्पल नहीं पहनने का प्रण लिया है। छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश देवंदा सहित 5 छात्र नेताओं ने भी चप्पल ना पहनकर नंगे पैर रहने की घोषणा की है।
प्रभारी मंत्री को बताईं छात्रों की प्रमुख मांग
कॉलेज छात्राे ने जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर से भी समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की है। इसके बाद आज कॉलेज परिसर में ताला जडकर अनिश्चितकाल के लिए धरना शुरु कर दिया।(Tonk News)
छात्र नेता प्रमुख तौर पर कॉलेज के खेल मैदान से अतिक्रमण हटवाकर चार दीवारी करवाने, कॉलेज परिसर स्थित रविंद्र उद्यान का सौंदर्यीकरण करवाने, रिक्त व्याख्याता, शारीरिक शिक्षक, पुस्तकालय अध्याक्ष, एलडीसी-यूडीसी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खाली पदों को भरने, कॉलेज और कैंटीन भवन के साथ ही जर्जर पुस्तकालय भवनों के पुनर्निर्माण और NCC छात्रों के लिए फायरिंग रेंज बनवाने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : "लातों के भूत-बातों से नहीं मानते..." नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किस नेता के लिए दिया ये बड़ा बयान
यह भी पढ़ें : "90% अंक लाओ कराऊंगा हवाई यात्रा..." प्रिसिंपल ने निभाया वादा, 6 विद्यार्थियों का कराया दिल्ली टूर
.