हनुमानगढ़ की दुष्कर्म पीड़िता को 5 साल बाद इंसाफ, रेप के आरोपी को 20 साल कारावास
Hanumangarh Crime News: हनुमानगढ़। जिले में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और पीड़िता के गर्भवती होने के मामले में पॉक्सो कोर्ट ने फैसला सुनाया है। इस मामले में एक युवक को दोषी करार दिया गया है, जिसे कोर्ट ने 20 साल कारावास की सजा दी है। इसके साथ ही 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
करीब पांच साल से था पीड़िता को न्याय का इंतजार
दुष्कर्म के बाद पीड़िता के गर्भवती होने का यह मामला करीब पांच साल पुराना है। इस मामले में 13 मार्च 2019 को पुलिस को शिकायत दी गई थी। जिसमें बताया गया कि उस रात पीड़िता घर पर अकेली थी। पास में रहने वाले आरोपी ने उसे कॉल किया और घर से बाहर नहीं आने पर माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी।
आरोपी ने एक महीने तक किया रेप-प्रेग्नेंट हुई पीड़िता
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी के कॉल से डरकर वह घर से बाहर निकली। इसके बाद आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर ले गया। जहां उसने नशीला पदार्थ पिलाकर उसका रेप किया। आरोपी उसे एक महीने तक कई जगहों पर लेकर घूमता रहा। उसके साथ रेप करता रहा। जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई।(Hanumangarh Crime News)
अब आरोपी 20 साल भुगतेगा कारावास
शिकायत मिलने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता को तलाशा, आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया गया। विशिष्ट लोक अभियोजक विनोद डूडी ने बताया कि कोर्ट में 13 गवाहों के बयान हुए। वहीं 24 दस्तावेज पेश किए गए। जिसके बाद अदालत ने आरोपी को 20 साल कारावास की सजा दी है। 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
यह भी पढ़ें : Jaipur Cyber Fraud: बीएसपी विधायक हुए साइबर फ्रॉड के शिकार, बिना OTP खाते से उड़े 90 हजार
यह भी पढ़ें : 'मुख्यमंत्री जी सुधर जाइए..अपने ही कुर्सी पलट देंगे' डोटासरा ने क्यों कहा राजस्थान में हो सकता है तख्तापलट?
.