'मुख्यमंत्री जी सुधर जाइए..अपने ही कुर्सी पलट देंगे' डोटासरा ने क्यों कहा राजस्थान में हो सकता है तख्तापलट?
Rajasthan Political News: जयपुर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर हमलावर नजर आए। उन्होंने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि सुधर जाइए, वरना अपने ही कुर्सी पलट देंगे। मुरली वाला यहां तक ले आया, अब तो काम करना पड़ेगा। वरना आपकी गद्दी पर कोई और बैठेगा।
मुख्यमंत्रीजी आप जिम्मेदारी से बच नहीं सकते- डोटासरा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि भाजपा में जनता की समस्याओं की सुनवाई नहीं की जा रही। मुख्यमंत्री के पास कोई जाता है, तो वो कहते हैं कि मेरा काम तो मुरली वाला करता है। डोटासरा ने कहा कि भगवान हम सबके हैं। मगर आप अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। आपको काम करना पड़ेगा।
#GovindSinghDotasra :- डोटासरा ने फिर ली राजेंद्र राठौड़ की चुटकी!@GovindDotasra @TikaRamJullyINC @INCRajasthan @Rajendra4BJP @BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan @AgrawalRMD #Rajasthan #RajasthanNews #RajasthanFirst #RajendraRathore #BreakingNews pic.twitter.com/kztYRMEq4Y
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 22, 2024
वसुंधरा कुछ तो कर रही होंगी, चुप नहीं होंगी- डोटासरा
PCC चीफ गोविंद डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को नसीहत देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी सुधर जाइए वरना आपके लोग ही आपको कुर्सी से हटा देंगे। वसुंधरा राजे भी कुछ तो कर ही रही होंगी, वो चुपचाप नहीं होंगी। डोटासरा ने CM भजनलाल पर तंज कसते हुए कहा कि भले ही आप पर्ची से बने हो, मगर आप राजस्थान के मुख्यमंत्री हो। लोगों के काम करिए।
सर्कस बन गई है यह सरकार- डोटासरा
PCC चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि मंत्री कहते हैं उनकी नहीं चलती। मुख्यमंत्री कहते मेरी कोई नहीं मानता। यह सरकार सर्कस बन गई है। डोटासरा ने मुख्यमंत्री से कहा कि इस सर्कस को बंद करें और जनता को राहत पहुंचाएं। महज भाषण देने से काम नहीं चलेगा।
राजस्थान में खेल शुरू हो चुका है- डोटासरा
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि टेंडर्स की शर्तें मनमर्जी से बदल रहे हैं। गुजरात के लोगों को ठेके दिए जा रहे हैं। मगर यह सब फाइलें हमारे पास आने लग गई हैं। आपका 9 महीने का समय समाप्त हो गया है। अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समय शुरू हुआ है। राजस्थान में खेल शुरू हो चुका है। विधानसभा में एक-एक का भ्रष्टाचार उजागर करेंगे।
ED दफ्तर के बाहर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
गोविंद सिंह डोटासरा ने हिंडनबर्ग मामले में JPC की मांग को लेकर जयपुर में ED दफ्तर के बाहर कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग मामले में SEBI चीफ को जांच सौंपी गई है। जबकि उनके पति उन कंपनियों में हिस्सेदार थे।(Rajasthan Political News)
यह भी पढ़ें : CM को दिया आइडिया, डॉ. किरोड़ी को लेकर कैसे करें फैसला ? वन नेशन-वन इलेक्शन है जुमला- डोटासरा
यह भी पढ़ें : कामां में अंबेडकर प्रतिमा खंडित करने पर आक्रोश, विधायक ने सख्त कार्रवाई का दिलाया भरोसा
.