• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर जतिन सिंह ने खुद को एयरफोर्स में बता लड़की से नजदीकी बढ़ाई, शादी का झांसा दे रेप किया, गिरफ्तार

Vollyball Player Arrest For Rape:  झुंझुनूं। इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर जतिन सिंह को नाबालिग लड़की से रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर शादी का झांसा देकर लड़की से रेप का आरोप है, जिसे लेकर चिड़ावा थाने में...
featured-img

Vollyball Player Arrest For Rape:  झुंझुनूं। इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर जतिन सिंह को नाबालिग लड़की से रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर शादी का झांसा देकर लड़की से रेप का आरोप है, जिसे लेकर चिड़ावा थाने में 14 जुलाई को मामला दर्ज हुआ था। जांच के बाद चिड़ावा पुलिस ने जतिन सिंह को गिरफ्तार किया। जिसे अदालत ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

खुद को एयरफोर्स में बता बढ़ाई नजदीकी

पीड़िता के मुताबिक आरोपी खुद को एयरफोर्स में बताकर उससे नजदीकी बढ़ाता गया। फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के बाद उसके अश्लील वीडियो बना लिए। जिसके जरिए वो उसे ब्लैकमेल करता रहा। पीड़िता ने बताया- अप्रैल 2024 में प्लेयर उसे जयपुर में अपने मामा के घर ले गया। वहां उसके माता-पिता, भाई-बहन सहित परिवार के अन्य लोग भी थे। यहां जबरन मुझे शराब पीने के लिए कहा गया। इसके बाद आरोपी ने रेप किया।

फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल

पीड़िता का कहना है कि दुष्कर्म के बाद आरोपी ने धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो वह सारे अश्लील वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर देगा। आरोपी के परिजनों ने भी धमकाया। पीड़िता ने बताया कि वह फोटो वायरल करने की धमकी की वजह से डरी हुई थी, जिसके चलते उसने रिपोर्ट नहीं दी। पीड़िता के मुताबिक आरोपी शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है। आरोपी के पिता भारतीय बास्केटबॉल के पूर्व कप्तान रहे हैं।

आरोप प्रमाणित, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने बताया- आरोपी के खिलाफ आरोप प्रमाणित होने पर गिरफ्तार किया गया है। चिड़ावा थाने में आरोपी के साथ उसके परिवार के आठ सदस्यों पर भी पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया है। उनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है।

पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है आरोपी

आरोपी प्लेयर 2018 में भारत की वॉलीबॉल की अंडर 19 टीम में खेल चुका। पहली बार श्रीलंका में खेलने गया था। इसके बाद उसका चयन साल 2022 में अंडर 23 टीम में हुआ। वह इस दौरान भारत के अलावा रूस और दक्षिण अफ्रीका भी खेलने गया था। फिलहाल आरोपी पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है।

राजनीतिक रसूख वाला है आरोपी- पीड़िता की मां

पीड़िता की मां 4 वर्ष से कैंसर से पीडित है उसकी मां ने जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी जतिन सिंह, हर्षिनी कुलहरी का रिश्ते में भाई है। कुलहरी अपने राजनीतिक प्रभाव का उपयोग कर मामले को दबाने का काम कर रही है। पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पीड़िता और पीड़िता की मां पहुंची तब जाकर आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी से भी रविवार को पीड़िता अपनी मां के साथ मिली थी। इस दौरान पूर्व विधायक चौधरी ने प्रकरण में परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें : अशोक गहलोत की फ्री कोचिंग योजना का क्या करेगी भजनलाल सरकार? मंत्री अविनाश गहलोत ने सबकुछ बता दिया

यह भी पढ़ें : जोधपुर दौरे पर गजेंद्र सिंह शेखावत, राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- चोर की दाढ़ी में तिनका

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो