जोधपुर दौरे पर गजेंद्र सिंह शेखावत, राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- चोर की दाढ़ी में तिनका
Gajendra Singh Shekhawat in Jodhpur: जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर (Gajendra Singh Shekhawat in Jodhpur) के एक दिवसीय दौरे पर हैं। सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्यां को सुना और निस्तारण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। छात्रसंघ चुनाव पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव जरूरी है। मैं तो उसी मार्ग से आता हूं और अगर हम नजर उठा कर देखें तो पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gelhot) से लेकर रविंद्र सिंह भाटी तक से लेकर पूरी श्रृंखला है।
छात्रसंघ चुनाव समय पर होने चाहिए
केंद्रीय मंत्री ने जोधपुर विश्वविद्यालय (Jodhpur University) को लेकर कहा कि अगर मैं बात करूं तो कितने ऐसे लोग हैं, जिन्होंने इस पाठशाला से सीखकर लोकतंत्र की इस व्यवस्था में भागीदारी निभाई है। प्रदेश सरकार और सीएम से मेरा आग्रह है कि निश्चित ही छात्रसंघ चुनाव समय पर होने चाहिए। छात्र राजनीति लोकतंत्र की पहली सीढ़ी और पाठशाला है। इस मार्ग को अवरुध करना मेरे विचार से ठीक नहीं है।
राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर दिया बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ईडी वाले ट्वीट को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी के परिपेक्ष्य में नहीं कर रहा हूं। मैंने एक हिंदी की कहावत बताई थी। वो कहावत है चोर की दाढ़ी में तिनका। मुझे लगता है इतना पर्याप्त है।
पिछली सरकार ने लोगों को प्रताड़ित किया
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पिछली सरकार ने 5 साल तक राजस्थान में जनता को प्रताड़ित किया। ऐसी छोटी-छोटी समस्याएं जो लोगों से जुड़ी हुई है। सड़क, चिकित्सा, बिजली सहित कई समस्याएं है उनका निस्तारण का सरकार बड़े-बड़े वादे करती है। लेकिन जब धरातल पर काम नहीं होता है तो समस्याएं और चुनौती बढ़ जाती है। इसलिए अब जनता को वर्तमान डबल इंजन सरकार से अपेक्षाएं हैं और सरकार उन पर खरा उतरने का पूरा हमारी नेतिक जिम्मेदारी है ।
यह भी पढ़े- मदन राठौड़ ने संभाली बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पद की कमान, एयरपोर्ट से प्रदेश बीजेपी कार्यालय तक निकला काफिला
अजमेर के युवक की अफ्रीका में संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, 6 दिन बाद घर आया शव
.