Sikar : सीकर में बेखौफ बदमाश ! रानोली में दुकान पर बैठे युवक का दिनदहाड़े कर ले गए अपहरण
Sikar Crime News : सीकर। सीकर जिले में अपराधियों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा। यहां बदमाश कितने बेखौफ हैं, इसका ताजा उदाहरण रानोली थाना इलाके में देखने को मिला। जहां कुछ बदमाश एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर ले गए। जिससे पूरे इलाके के लोग दहशत में आ गए।
रानोली थाना इलाके की घटना
सीकर जिले के रानोली थाना इलाके में युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरण की यह वारदात रानोली के मुख्य स्टैंड के पास हुई। बताया जा रहा है दोपहर करीब 1 बजे युवक रानोली थाना इलाके में बड़े अंडरपास के पास दुकान पर बैठा था। तभी कुछ लोग कार से वहां पहुंचे और युवक का अपहरण कर लिया। अपहरण की इस वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक कार तेजी से गुजरती आ रही है। वहीं सड़क के किनारे पर कुछ लोग तेज रफ्तार कार से बचते नजर आ रहे हैं।
किशनपुरा के युवक का अपहरण
रानोली पुलिस के जिस युवक का अपहरण हुआ, वो राहुल पुत्र नागर सिंह जाट हैं जो किशनपुरा का रहने वाला है। इस मामले में नामजद शिकायत दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।(Sikar Crime News)
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
अपहरण की इस वारदात के बाद सीकर पुलिस हरकत में आई। पुलिस अधीक्षक भूषण यादव के निर्देश पर रानोली और गोकुलपुरा थाना इलाके में भी पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं, हालांकि अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इधर, दिनदहाड़े हुई अपहरण की वारदात से इलाके के लोग दहशत में नजर आए।
यह भी पढ़ें : Union Budget 2024 : केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स स्लैब में क्या बदलाव, कस्टम ड्यूटी घटने से सस्ते होंगे कौनसे उत्पाद ? जानें
यह भी पढ़ें : Sawai Madhopur : SDM की आंखों के सामने हो रहा था अवैध बजरी परिवहन, कॉल करने पर भी नहीं आई पुलिस, माफिया फरार !