• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kota: डेढ़ साल की बच्ची का मर्डर...मां ने दो महीने पहले ही की थी शादी ! कोटा में खौफनाक वारदात

कोटा में डेढ़ साल की बच्ची के मर्डर का मामला आया है। सौतेले पिता पर ही हत्या का शक जताया जा रहा है, वो अभी फरार है।
featured-img

Kota Crime News: राजस्थान के कोटा में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां डेढ़ साल की बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई। (Kota Crime News) हैरान करने वाली बात ये भी है कि हत्या का शक बच्ची के सौतेले पिता पर ही जताया जा रहा है, जो अभी तक फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है, बताया जा रहा है कि बच्ची की मां ने डेढ़ साल पहले ही शादी की है।

13 महीने की बच्ची की निर्मम हत्या

कोटा के उद्योग नगर थाना इलाके में आज 13 महीने की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या का मामला आया है। बच्ची की हत्या के बाद से सौतेला पिता फरार है। एडिशनल एसपी महिला अपराध कालूराम का कहना है कि मासूम बच्ची के शव का पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। डॉक्टरों की रिपोर्ट के मुताबिक बालिका की हत्या की गई है। ASP का कहना है कि पुलिस अब हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

सौतेले पिता पर ही हत्या का आरोप

एडिशनल एसपी कालूराम के मुताबिक हत्या का मुकदमा बच्ची के सौतेले पिता जीतू के खिलाफ दर्ज किया जाएगा। जो फिलहाल फरार है। पुलिस की कई टीम उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। इस मामले में बच्ची की मां की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। यह पूरा घटनाक्रम सोमवार रात का बताया जा रहा है।

मां ने दो महीने पहले की थी शादी

पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि बच्ची की मां कोमल ने जीतू से दो महीने पहले ही नाता प्रथा के तहत दूसरी शादी की है। कोमल की पहले भी शादी हो चुकी है, उसकी तेरह महीने की बच्ची भी है, मगर नाता प्रथा से शादी के बाद सौतेला बाप जीतू बच्ची को पसंद नहीं करता था। सोमवार रात को बच्ची मां के पास ही सोई थी। मगर सुबह बच्ची जागी नहीं। इसके बाद मां कोमल अपने पिता के पास बच्ची को लेकर पहुंची और वहां से सीधे अस्पताल आए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

(कोटा से अर्जुन अरविन्द की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Baran: बारां में सरेराह गुंडागर्दी...! मांगरोल थाने के पास युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में वनरक्षक भर्ती मामले में SOG का बड़ा एक्शन ! बांसवाड़ा में चार गिरफ्तार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो