राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: बुलडोजर के बाद राजस्थान में रोड रोलर एक्शन ! कोटा पुलिस ने किसे दिया मैसेज ?

राजस्थान में बुलडोजर के बाद रोड रोलर एक्शन देखने को मिला। इस कार्रवाई से कोटा पुलिस ने वाहन चालकों को मैसेज दिया।
12:03 PM Jan 31, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Kota Police Action: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के चर्चित बुलडोजर एक्शन के बाद आज राजस्थान में रोड रोलर एक्शन देखने को मिला। (Kota Police Action) इस एक्शन से कोटा पुलिस ने उन बाइकर्स को मैसेज दिया, जो अपनी बाइक्स में तेज आवाज करने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर लगाते हैं। इस बारे में पुलिस को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी, इसके बाद यह कार्रवाई की गई है, क्या है पूरा मामला? तफ्सील से समझिए

लोगों की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई

कोटा पुलिस ने आमजन की शिकायत पर बड़ा एक्शन लिया। कोटा पुलिस को लोगों से शिकायत मिल रही थी कि गली मोहल्लों में बाइकर्स घूमते हैं, जिनकी बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगे हुए हैं। यह साइलेंसर पटाखों जितनी तेज आवाज करते हैं। इसके अलावा बाइकर्स भीड़ के बीच बाइक ले जाकर स्पीड खींचते हैं, तो यकायक साइलेंसर से निकली तेज आवाज से लोग घबरा जाते हैं। इससे अन्य वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ने से हादसा होने का डर रहता है।

मॉडिफाइड साइलेंसर पर रोड रोलर एक्शन

कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन का कहना है कि लोगों से लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रहीं थीं। इसके बाद कोटा पुलिस की ओर से मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक के खिलाफ कार्रवाई की गई। कोटा एसपी के मुताबिक पुलिस ने पिछले एक महीने में 234 दोपहिया वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की। इस दौरान 159 मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त किए गए। इन मॉडिफाइड साइलेंसर को पुलिस ने रोड रोलर चलाकर नष्ट किया।

कोटा पुलिस ने की लोगों से अपील

कोटा पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करने वाले बाइकर्स को सख्त मैसेज देने की कोशिश की है। जिससे बाइकर्स ऐसे साइलेंसर बाइक में लगवाने से परहेज करें। इसके साथ ही कोटा पुलिस ने आम लोगों से एक अपील भी की है। पुलिस का कहना है कि यातायात नियमों का पालन करें। मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग न करें। अगर किसी को मॉडिफाइड साइलेंसर वाली गाड़ी नजर आ तो पुलिस नियंत्रण कक्ष के व्हाट्सएप नंबर 9530442777 पर फोटो या वीडियो भेजें। पुलिस इन पर एक्शन लेगी और शिकायत  करने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

(कोटा से अर्जुन अरविन्द की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में कुछ जिलों तक सिमटी सर्दी...3-4 फरवरी को बदलेगा मौसम, बारिश का अलर्ट

यह भी पढ़ें: राजस्थान की सियासत में सस्पेंस! डोटासरा बोले ...."अब देखते हैं यह बम कब फूटता है"! कौन है निशाने पर?

Tags :
Kota NewsKota News RajasthanKota Police ActionRajasthan Newsकोटा न्यूज़कोटा पुलिस एक्शनराजस्थान न्यूज़
Next Article