• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bharatpur: बीजेपी कार्यकर्ता ने साथी के साथ मिलकर की लूट... पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

Bjp Worker loot: बीजेपी कार्यकर्ता और उसके साथियों ने सरस बूथ संचालक के साथ मारपीट कर लूटपाट की। घटना के बाद पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता और उसके साथी को (Bjp Worker loot) गिरफ्तार कर लिया है। सरस बूथ संचालक से...
featured-img

Bjp Worker loot: बीजेपी कार्यकर्ता और उसके साथियों ने सरस बूथ संचालक के साथ मारपीट कर लूटपाट की। घटना के बाद पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता और उसके साथी को (Bjp Worker loot) गिरफ्तार कर लिया है।

सरस बूथ संचालक से लूट और मारपीट

पीड़ित सतीश कुमार शर्मा, जो केवलादेव घना पक्षी विहार के पास सरस बूथ का संचालन करते हैं, ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे एक स्कॉर्पियो बिना नंबर प्लेट के बूथ के पास आई। उसमें सवार चार बदमाशों में से एक धम्मू नाम का युवक आया और मारपीट करते हुए 8,700 रुपये लूट लिए।

पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन बदमाशों ने स्कॉर्पियो से भागने की कोशिश की और पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया और जवाहर नगर कॉलोनी में उन्हें घेर लिया।

मकान को स्कॉर्पियो से मारी टक्कर

भागते समय बदमाशों ने एक मकान के गेट में स्कॉर्पियो से जोरदार टक्कर मारी, जिससे गेट क्षतिग्रस्त हो गया। मकान मालिक एडवोकेट नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि लगा जैसे धमाका हुआ हो।

बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार

मथुरा गेट थाना अधिकारी करण सिंह राठौड़ ने बताया कि लूट और मारपीट के आरोप में बीजेपी कार्यकर्ता राजवेंद्र उर्फ धम्मू और उसके साथी शुभम अजान को गिरफ्तार किया गया है। बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ ताखा ने पुष्टि की कि राजवेंद्र पूर्व में बीजेपी यूथ मोर्चा में जिला उपाध्यक्ष और महामंत्री रह चुका है, हालांकि फिलहाल उसका कोई पद नहीं है।

यह भी पढ़ें:Udaipur: गोगुंदा में आदमखोर पैंथर ने 24 घंटे में किए 2 शिकार, पहले पुजारी, फिर महिला को मारा...अब तक ले चुका 8 जान

यह भी पढ़ें: Rajasthan: गहलोत राज के जिलों का फ्रीज होने का रहस्य.. क्या सरकार को मिलेगा जनगणना रजिस्ट्रार का साथ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो