• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कोटा में प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण कर मारपीट, 15 लाख फिरौती मांगी, 50 हजार रुपए, ज्वैलरी, कार लूटकर भागे

Kota Crime News: कोटा। कोचिंग सिटी कोटा में प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़ित का कहना है कि बदमाशों ने अपहरण कर बंधक बनाकर करीब 2-3 घंटे मारपीट की और 50 हजार रुपए के साथ सोने...
featured-img

Kota Crime News: कोटा। कोचिंग सिटी कोटा में प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़ित का कहना है कि बदमाशों ने अपहरण कर बंधक बनाकर करीब 2-3 घंटे मारपीट की और 50 हजार रुपए के साथ सोने के आभूषण और कार लूटकर ले गए।

दोस्त महेंद्र ने कॉल कर बुलाया था ह्रदेश

प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण और लूट की यह वारदात महावीर नगर थाना इलाके की बताई जा रही है। पीड़ित ह्रदेश सागर का कहना है कि शुक्रवार शाम 5.30 बजे महेन्द्र मेघवाल का कॉल आया था। उसने कहा कि भूपेन्द्र महिपाल आपसे मिलना चाहता है। महर्षि गौत्तम सामुदायिक भवन बालाजी मार्केट के पास आ जाओ। जब वहां पहुंचा तो कार में महेन्द्र और भूपेन्द्र महिपाल बैठे थे। मैं भी गाड़ी में बैठ गया।

बदमाश ने खुद को कोटा का डॉन बताकर की मारपीट

पीड़ित के मुताबिक कार में बैठने के बाद भूपेंद्र महिपाल ने कुछ साथियों से मिलवाने की बात कही। भूपेंद्र के कॉल करने के बाद चार-पांच लोग एक कार से वहां पहुंचे। इनमें दिलीप सिंह नाम का शख्स कार से उतरकर हमारी गाड़ी में बैठ गया। वो अपशब्द कहने लगा और महेंद्र मेघवाल से मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि दिलीप सिंह कह रहा था मैं कोटा का डॉन हूं, जानते नहीं हो।(Kota Crime News)

भागा तो पकड़कर बंधक बनाकर ले गए बदमाश

पीड़ित का आरोप है कि बदमाशों ने उन्हें टॉर्चर किया। कहा कि मैं और मेरे पिता CI हैं, घर आकर मारुंगा। गाड़ी की चाबी भी ले ली। इसके बाद ह्रदेश और महेंद्र दोनों वहां से घटोत्कच्छ सर्किल की तरफ भाग निकले। मगर दो तीन लोगों ने पीछा कर ह्रदेश को पकड़ लिया और गाड़ी में बिठाकर मारपीट की।

पार्क में मारपीट कर छीना मोबाइल- ज्वैलरी-कैश

बदमाश ह्रदेश को तिलक स्कूल के सामने पार्क में ले गए। यहां कुछ और लोग आए। बदमाश मुझसे 15 लाख की फिरौती मांगने लगे और मारपीट शुरू कर दी। मोबाइल डिटेल भी चेक की। इसके बाद बदमाशों ने ह्रदेश की जेब में रखे 50 हजार रुपए, सोने की चेन, ब्रेसलेट, मोबाइल छीन लिया और मारपीट करने के बाद भाग गए।(Kota Crime News)

15 लाख फिरौती मांगी, पुलिस देखकर भागे

पीड़ित के मुताबिक बदमाशों ने करीब 2-3 घंटे तक मारपीट की। घर वालों को फोन कर 15 लाख की फिरौती मांगी। इस बीच किसी ने पुलिस को कॉल कर दिया और पुलिस जीप के मौके पर पहुंचने पर बदमाश ह्रदेश की कार लेकर भाग गए। ह्रदेश का कहना है कि बदमाश महेंद्र मेघवाल की कार और उसमें रखे 50 हजार रुपए भी ले गए। इस मामले में ह्रदेश और महेंद्र ने महावीर नगर थाने में FIR दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें : वंदे भारत एक्सप्रेस (उदयपुर सिटी-आगरा कैंट) 2 सितम्बर से शुरू करेगी सफर, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

यह भी पढ़ें : Dholpur Gang Rape: नौकरी का झांसा देकर हरिद्वार की युवती से सामूहिक बलात्कार, दो आरोपी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो