• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

वंदे भारत एक्सप्रेस (उदयपुर सिटी-आगरा कैंट) 2 सितम्बर से शुरू करेगी सफर, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

Vande Bharat Train Schedule Kota: कोटा। उदयपुर से वाया कोटा- बूंदी होते हुए आगरा तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अपना सफर 2 सितंबर से शुरू करने जा रही है। रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टेशन वार शेड्यूल...
featured-img

Vande Bharat Train Schedule Kota: कोटा। उदयपुर से वाया कोटा- बूंदी होते हुए आगरा तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अपना सफर 2 सितंबर से शुरू करने जा रही है। रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टेशन वार शेड्यूल जारी किया है। रेलवे ने यात्री सुविधा और पर्यटन स्थलों के लिहाज से बूंदी में भी वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज रखा है।

उदयपुर- आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी

कोटा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि उदयपुर- आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 20981 उदयपुर सिटी-आगरा कैंट वन्दे भारत एक्सप्रेस उदयपुर सिटी से सुबह 5.45 बजे प्रस्थान करेगी।

सुबह 5.45 बजे उदयपुर से निकल दोपहर 2.30 पहुंचाएगी आगरा

रोहित मालवीय ने बताया कि उदयपुर से प्रस्थान के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस का राणा प्रतापनगर स्टेशन पर 5.52 बजे आगमन होगा। इसके बाद 6.24 बजे मावली, 7.41 बजे चंदेरिया, 9.08 बजे बूंदी, 9.50 बजे कोटा, 11बजे सवाई माधोपुर और  11.43 बजे गंगापुर सिटी होते हुए दोपहर 2.30 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी।(Vande Bharat Train Schedule Kota)

आगरा से दोपहर 3 बजे रवाना होगी वंदे भारत एक्सप्रेस

कोटा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के मुताबिक वापसी में गाड़ी संख्या 20982 आगरा कैंट-उदयपुर सिटी वन्दे भारत एक्सप्रेस आगरा कैंट से 3 बजे प्रस्थान करेगी। 4.53 बजे गंगापुर सिटी, 5.38 बजे सवाई माधोपुर, शाम 7 बजे कोटा, 7.38 बजे बूंदी, 9.35 बजे चंदेरिया, 10.35 बजे मावली, 11.12 बजे राणा प्रतापनगर होते हुए रात 11.45 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

सोम-गुरु-शनिवार को चलेगी उदयपुर-आगरा वंदे भारत

यह नई वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दोनों दिशाओं में 2 सितम्बर से त्रि-साप्ताहिक रूप में सोमवार, गुरूवार और शनिवार को संचालित होगी। वन्दे भारत एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में उदयपुर सिटी से आगरा कैंट के बीच राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी।(Vande Bharat Train Schedule Kota)

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जोधपुर दौरा, हरियाणा विधानसभा चुनाव पर क्या बोले ?

यह भी पढ़ें :  Bharatpur Water Logging: भारी बारिश के बाद गांवों में जलभराव, प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ीं

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो