राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

मलाईदार कुर्सी पर बैठे साहब ने गजब शौक! घूस में मांगा इतना महंगा डिनर सेट...अधिकारी हुए हक्के-बक्के

Corruption in Rajasthan: खेतड़ी के एसडीएम बंशीधर योगी को एसीबी ने मंगलवार शाम को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए धर दबोचा, और उनके अजीबोगरीब 'क्रॉकरी डिमांड' ने इस मामले को और भी सनसनीखेज बना दिया। (Corruption in Rajasthan)एसडीएम ने रिश्वत...
12:46 PM Dec 11, 2024 IST | Rajesh Singhal

Corruption in Rajasthan: खेतड़ी के एसडीएम बंशीधर योगी को एसीबी ने मंगलवार शाम को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए धर दबोचा, और उनके अजीबोगरीब 'क्रॉकरी डिमांड' ने इस मामले को और भी सनसनीखेज बना दिया। (Corruption in Rajasthan)एसडीएम ने रिश्वत में 2 लाख रुपये और एक शानदार डिनर सेट की मांग की थी, जो अब ऑनलाइन स्टोर्स पर 'आउट ऑफ स्टॉक' हो चुका है! यह मामला एक जमीन विवाद से जुड़ा था, जहां कोर्ट के आदेश को लागू करने के बदले योगी ने रिश्वत की डिमांड की थी। पहले उन्होंने 20 बीघा जमीन की मांग की थी, लेकिन बाद में 3 लाख रुपये पर सौदा तय किया। एसीबी की स्पेशल यूनिट ने खेतड़ी नगर स्थित उनके सरकारी आवास से इस गहरी साजिश का खुलासा किया।

3 लाख में हुआ रिश्वत का सौदा

एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि खेतड़ी के एसडीएम बंशीधर योगी पर जमीन विवाद का फैसला लागू करवाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप था। शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया कि योगी ने पहले 20 बीघा जमीन मांगी थी। असमर्थता जताने पर 5 लाख रुपये की मांग की गई, लेकिन सौदा 3 लाख रुपये में तय हुआ। मंगलवार शाम को शिकायतकर्ता ने खेतड़ी नगर स्थित योगी के सरकारी आवास पर 2 लाख रुपये और एक डिनर सेट रिश्वत के तौर पर दिए।

1 लाख के सत्यापन के बाद पकड़े गए रंगे हाथ

एसीबी ने शिकायत की जांच के लिए 1 लाख रुपये की राशि योगी को दिलवाई। आरोपों की पुष्टि होने पर, मंगलवार को शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपये की रिश्वत दिलवाई गई और एसडीएम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

डेढ़ महीने पहले ही खेतड़ी SDM बने थे

बंशीधर योगी को 18 अक्टूबर 2024 को खेतड़ी एसडीएम के पद पर नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे भीलवाड़ा में तैनात थे। 2017 से 2019 तक योगी खेतड़ी में तहसीलदार के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं। 2019 में उनका प्रमोशन राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में हुआ था।

सरकारी क्वार्टर पर तलाशी जारी

एसीबी ने सरकारी क्वार्टर में बंशीधर योगी से पूछताछ की और उनके ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू किया। यदि जांच में अवैध संपत्ति मिलती है, तो उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:AI के आगे सरेंडर हुए चोर! चूरू पुलिस का पहली बार प्रयोग, बदमाशों की आंखों से पहचान कर दबोचा

यह भी पढ़ें: PM मोदी को भेंट की गई चंदन की तलवार! महाराणा प्रताप से है गहरा संबंध; पढ़ें इसकी पूरी कहानी!

Tags :
Acb Action In KehtariACB Raid in RajasthanCorruption in RajasthanKehtari Nagar NewsKehtari SDM Bribery Scandalkhetri news updateLand Dispute BriberyRajasthan ACB Actionआरएएस अधिकारी रिश्वतखेतड़ी एसडीएम घूसकांडखेतड़ी नगर समाचारराजस्थान एसीबी खबररिश्वत में डिनर सेट
Next Article