• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'पुष्पा' जैसा मामला! राजस्थान में चंदन की तस्करी का पर्दाफाश, पुलिस को कैसे हुआ शक?

Rajasthan Sandalwood Smuggling: राजस्थान में चंदन तस्करी का एक और दिलचस्प मामला सामने आया है, जो अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-2' की तस्करी से जुड़ी कहानी की याद दिलाता है। फिल्म में जहां चंदन की लकड़ी की तस्करी के...
featured-img
Rajasthan Sandalwood Smuggling: राजस्थान में चंदन तस्करी का एक और दिलचस्प मामला सामने आया है, जो अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-2' की तस्करी से जुड़ी कहानी की याद दिलाता है। फिल्म में जहां चंदन की लकड़ी की तस्करी के लिए अजीबोगरीब तरीके अपनाए गए थे, वहीं राजस्थान में भी कुछ ऐसा ही तरीका अपनाया गया। (Rajasthan Sandalwood Smuggling)इस बार तस्कर एक प्राइवेट बस में चंदन की लकड़ी की तस्करी कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने अपनी सतर्कता और सूझबूझ से इन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और एक क्विंटल से अधिक अवैध चंदन की लकड़ी बरामद की। यह घटना तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को और भी मजबूत बनाती है, साथ ही यह दर्शाती है कि चंदन की तस्करी अब और भी जटिल और खतरनाक तरीके से की जा रही है।

कोटा पुलिस ने की चंदन तस्करी पर बड़ी कार्रवाई

राजस्थान के कोटा में रानपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी चंदन तस्करी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने हाईवे पर एक प्राइवेट बस की डिग्गी में तलाशी ली, जिसमें 125 किलो अवैध चंदन की लकड़ी बरामद हुई। यह लकड़ी तीन कट्टों में छिपाकर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपी अब्दुल हमीद को गिरफ्तार कर लिया, जो जयपुर का रहने वाला है।

तस्कर ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की

पुलिस ने जब आंध्र प्रदेश नंबर की प्राइवेट बस को रोका और उसकी डिग्गी की जांच की, तो उसमें तीन कट्टों में चंदन की लकड़ी पाई गई। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और बताया कि उसकी जयपुर में हवन सामग्री की दुकान है, लेकिन जब लाइसेंस की जांच की गई, तो वह नहीं मिला। आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि चंदन की लकड़ी के स्रोत और इसके तस्करी नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

चंदन की लकड़ी की कीमत... तस्करी का कारोबार

चंदन की लकड़ी की कीमत आमतौर पर 5 से 6 हजार रुपये प्रति किलो होती है, जबकि खास चंदन की लकड़ी की कीमत 35 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है। इस बड़े तस्करी मामले में पुलिस ने तीनों कट्टे बरामद किए हैं और आरोपी से पूछताछ करके अन्य संभावित तस्करों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें: Kota: शादी से इनकार करने पर मां-बेटियों पर चाकू से हमला...तीनों की हालत गंभीर, आरोपी फरार 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: स्कूल से परीक्षा देकर निकली 10वीं की छात्रा का अपहरण, 24 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो