राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

संगरिया थाने के बाहर बवाल..लिव इन पार्टनर ने साथ जाने से किया इनकार तो महिला ने खुद को लगा ली आग

Hanumangarh Crime News: हनुमानगढ़। जिले के संगरिया पुलिस थाने के बाहर आज जमकर बवाल हुआ। लिव इन रिलेशन में रह रही एक महिला ने पार्टनर के साथ जाने से इनकार करने पर खुद को आग लगा ली। पुलिस कुछ समझती...
05:34 PM Aug 08, 2024 IST | Rajesh Parihar

Hanumangarh Crime News: हनुमानगढ़। जिले के संगरिया पुलिस थाने के बाहर आज जमकर बवाल हुआ। लिव इन रिलेशन में रह रही एक महिला ने पार्टनर के साथ जाने से इनकार करने पर खुद को आग लगा ली। पुलिस कुछ समझती करती, तब तक महिला 80 फीसदी झुलस गई। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लिव इन पार्टनर के लापता होने पर थाने पहुंची महिला

संगरिया पुलिस थाने के SI कैलाश मीणा के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे महिला सरोज थाने पहुंची। उसने लिव इन में साथ रह रहे पार्टनर की गुमशुदगी की शिकायत दी। सरोज ने पुलिस को बताया कि वह पिछले 3-4 महीने से संजय ज्याणी निवासी घमंडिया सूरतगढ़ के साथ रतनपुरा में लिव इन रिलेशन में रह रही है। पिछले चार-पांच दिन से संजय घर पर नहीं आया है, जिसको लेकर गुमशुदगी दर्ज करवाना चाहती है।

पार्टनर ने साथ जाने से मना किया तो लगा ली आग

सब इंस्पेक्टर कैलाश मीणा ने बताया कि पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि युवक गुमशुदा नहीं हुआ, बल्कि अपने घर पर अपनी पत्नी के साथ रह रहा है। पुलिस की सूचना पर संजय भी थाने में आ गया। इस दौरान महिला सरोज ने संजय को साथ चलने को कहा।(Hanumangarh Crime News)

मगर संजय ने मना कर दिया, इस पर महिला सरोज संजय के साथ ही रहने पर अड़ गई। इस बीच सरोज अचानक थाने के बाहर आई और अपनी स्कूटी से बोतल में पेट्रोल निकाल कर खुद पर छिडक़ लिया और आग लगा लगी।

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराई महिला

पुलिस को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी धर्मपाल शेखावत सहित कई पुलिसकर्मियों ने तुरंत लोगों की मदद से आग बुझाई। झुलसी महिला को संगरिया के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान भी महिला पुलिस को संजय के साथ रहने की बात ही कहती रही। हालांकि गंभीर रुप से झुलस जाने की वजह से संगरिया से महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें : Malnutrition: नौनिहालों और गर्भवती महिलाओं की सेहत से खिलवाड़! आंगनवाड़ी केंद्रों पर मिल रहा गुणवत्ताहीन पोषाहार

यह भी पढ़ें : टोंक PG कॉलेज में ऐसा क्या हुआ कि ABVP जिला संयोजक को लेना पड़ा कठिन प्रण ?

Tags :
Hanumangarh Crime NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़हनुमानगढ़ न्यूज
Next Article