• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"सरकारी अस्पताल में चूहों ने मचाया आतंक", PTI के शव को कुतर कर उड़ा दिए सबके होश!

राजस्थान के सीकर जिले के रींगस कस्बे से एक गंभीर और चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
featured-img

Sikar Crime News: राजस्थान के सीकर जिले के रींगस कस्बे से एक गंभीर और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। उप जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखे गए शव को चूहों ने कुतर दिया, जिससे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उजागर हो गई। यह घटना तब सामने आई जब मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे और शव की हालत देखकर हैरान रह गए।(Sikar Crime News) एक घंटे के भीतर शव की इस बुरी हालत ने अस्पताल प्रशासन के ऊपर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना ने ना केवल परिजनों को गुस्से में डाला, बल्कि अस्पताल के प्रबंधन की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगा दिए।

मृतक की पहचान...असामयिक मौत

हेमचंद जोशी, जो लखनऊ का निवासी था, बावड़ी गांव के निजी स्कूल में शारीरिक शिक्षक (पीटीआई) के रूप में कार्यरत था। शुक्रवार रात खाना खाने के बाद वह सो गया, लेकिन सुबह तक वह अचेत अवस्था में पाया गया। स्कूल प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना दी, और उसे रींगस राजकीय उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों को अस्पताल में मिली शव की बुरी हालत

पुलिस ने मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। करीब एक घंटे बाद जब हेमचंद के परिजन अस्पताल पहुंचे, तो वे शव को देखकर हैरान रह गए। चूहों ने शव को बुरी तरह से कुतर दिया था, और हाथ तथा होंठ को भी खा लिया था। इस भयावह स्थिति को देखकर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए और नाराजगी जताई।परिजनों के गुस्से के बाद अस्पताल प्रशासन ने शांतिपूर्वक स्थिति को संभाला और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। शव बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: रोडवेज बस खड़ी देख क्यों भड़के डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा ? फिर CM को लगाया फोन

यह भी पढ़ें: एसडीएम का गुस्सा! सीएचसी निरीक्षण में कर्मचारी को धमकी… ‘नाम बताओ, पुलिस के हवाले कर दूंगा!’

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो