• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: रोडवेज बस खड़ी देख क्यों भड़के डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा ? फिर CM को लगाया फोन

राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा हाई-वे पर खड़ी बस देख भड़क गए, उन्होंने चीफ मैनेजर को कॉल कर नाराजगी जताई।
featured-img

Prem chand Bairwa Rajasthan: राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा हाई-वे पर खड़ी रोडवेज बस को देख कर रुक गए। (Prem chand Bairwa Rajasthan) इसके बाद जब उन्होंने बस के खड़ी होने का कारण पता लगा तो डिप्टी सीएम को गुस्सा आ गया। उन्होंने तुरंत रोडवेज के मुख्य प्रबंधक(CM) को कॉल किया और कार्रवाई के निर्देश देने के साथ तुरंत दूसरा ड्राइवर भेजकर बस को रवाना करने के निर्देश दिए। क्या है पूरा मामला? जानिए

हाई-वे पर खड़ी बस को देख भड़के डिप्टी CM

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा शनिवार को सड़क मार्ग से जा रहे थे। इस बीच जयपुर आगरा राष्ट्रीय राज मार्ग पर उन्हें एक रोडवेज बस सड़क किनारे खड़ी मिली। बताया जा रहा है कि बस को खड़ा देखकर डिप्टी सीएम ने इस बारे में जानकारी की, तो पता लगा कि बस का ड्राइवर नशे की हालत में है और बस चलाने में असमर्थ है। जब डिप्टी सीएम को इस बात का पता लगा तो वह भड़क गए।

यात्रियों के लिए दूसरी बस का कराया इंतजाम

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने पहले तो बस ड्राइवर और कंडक्टर को फटकार लगाई। इसके बाद तुरंत रोडवेज के चीफ मैनेजर को कॉल किया। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने चीफ मैनेजर को पूरी घटना के बारे में बताकर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही तुरंत दूसरा ड्राइवर या बस भिजवाकर यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना करने को कहा। इसके बाद दूसरी बस भेजी गई, जिसमें यात्रियों को शिफ्ट कर रवाना किया गया।

लोग बोले- हो सकता था हादसा

कुछ लोगों का कहना है कि जब डिप्टी सीएम सड़क मार्ग से गुजर रहे थे, तब बस का निचला हिस्सा सड़क से रगड़ रहा था। जिससे हादसा भी हो सकता था। वहीं लोगों के मुताबिक कंडक्टर का कहना था कि उसने यात्रियों को बस में बैठने से मना किया था, मगर यात्रियों ने उसकी बात नहीं सुनी और बस में बैठ गए।

डिप्टी CM ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा ने इस घटना के बारे में एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि दिल्ली प्रवास के दौरान जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस को रुका हुआ देखकर वहाँ पहुँचे तो जानकारी हुई कि बस चालक नशे में है और बस चलाने में असमर्थ है जिसकी जानकारी परिवहन निगम के मुख्य प्रबंधक को दी तथा तुरंत दूसरे चालक को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। सरकार जनहित के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: RAS प्री 2024 आज...38 जिलों में 2045 परीक्षा केंद्र, 6.75 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी !

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में सर्दी रिटर्न...! आज घना कोहरा, हल्के बादल, तापमान लुढ़का, कल बारिश का अलर्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो