• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

नकली कारोबार से असली अरबपति! ठगी के किंगपिन का भंडाफोड़..जानिए क्या है पूरी सच्चाई

शेयर मार्केट के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला गिरोह अब पुलिस की गिरफ्त में है।
featured-img

Sri Ganganagar Crime News: शेयर मार्केट के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला गिरोह अब पुलिस की गिरफ्त में है। इस गिरोह के आरोपी इतने शातिर थे कि अपने पैतृक गांवों में साधारण जीवन जीते हुए लाखों लोगों को ठगते रहे। इनकी ठगी की वजह से हजारों लोगों के सपने चूर हो गए, लेकिन (Sri Ganganagar Crime News)जब पुलिस ने इनकी करतूतों का पर्दाफाश किया तो गांववाले भी हैरान रह गए। क्या है पूरा मामला और कैसे पुलिस ने इन ठगों का भंडाफोड़ किया, जानिए इस रिपोर्ट में।

 कभी 2 वक्त की रोटी का था संकट

गांव में रहने वाले लोग आज भी हैरान हैं कि कैसे लाजपत आर्य और उसका परिवार, जिनके पास कभी खुद की जमीन और व्यवसाय नहीं था, अचानक अरबों की संपत्ति के मालिक बन गए। इनका जीवन एक समय संघर्षों से भरा हुआ था, लेकिन अब यह ठगी के नेटवर्क से बड़े व्यवसायी बन गए हैं। इनकी संपत्तियां जयपुर सहित पूरे राज्य में फैली हुई हैं।

डॉक्टर से ठगी के कारोबार तक का सफर

आरोपी लाजपत आर्य पहले गांव में डॉक्टर के रूप में काम करता था। हालांकि, समय के साथ उसने यह पेशा छोड़ दिया और ठगी के धंधे में उतर आया। इसके बाद उसके बेटे दीपक और अजय भी महंगी गाड़ियों में गांव आते, लेकिन आसपास के लोग इसे सामान्य जीवन मानते रहे, क्योंकि उन्होंने अपने ठगी के कारोबार को छुपाकर रखा था।

राजीनामों ... ठगी का नेटवर्क

पुलिस को आरोपियों के घर से 6 स्मार्टफोन, 10 लाख रुपए नगद, और 3 लग्जरी गाड़ियों के दस्तावेज मिले हैं। इसके साथ ही कई पुराने मामलों में किए गए राजीनामे के स्टाम्प भी बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने सारे राज उगल दिए हैं। पुलिस अधिकारी प्रोबेशनर आईपीएस बी आदित्य ने बताया कि आरोपी की संपत्तियों को लेकर कोर्ट के माध्यम से नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।

यह भी पढ़ें: "सरकारी अस्पताल में चूहों ने मचाया आतंक", PTI के शव को कुतर कर उड़ा दिए सबके होश!

यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट ठगी के मामले में बड़ा खुलासा! 10 हजार करोड़ का फर्जीवाड़ा, जाने क्या है पूरा मामला?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो