• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tonk: 50 साल का टीचर स्कूल की छात्राओं को दिखाता था अश्लील क्लिप, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

Teacher Arrest On Molestation Tonk: टोंक में एक शिक्षक ने ही गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया। टोंक के सरकारी स्कूल में पदस्थापित 50 साल का शिक्षक लईक अहमद अपने ही स्कूल की बच्चियों से छेड़छाड़...
featured-img

Teacher Arrest On Molestation Tonk: टोंक में एक शिक्षक ने ही गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया। टोंक के सरकारी स्कूल में पदस्थापित 50 साल का शिक्षक लईक अहमद अपने ही स्कूल की बच्चियों से छेड़छाड़ करता था।(Teacher Arrest On Molestation Tonk) आरोपी मासूम बच्चियों को अश्लील वीडियो क्लिप भी दिखाता था। शिक्षकों की इन हरकतों को देखकर बच्चियों ने परिजनों को बताया। इसके बाद टोंक की निवाई थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

सरकारी स्कूल का शिक्षक ही बन गया हैवान!

टोंक के निवाई थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक ही छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहा था। काफी दिनों से छात्राएं इस बात से परेशान थीं, मगर शिक्षक अपनी आदत से बाज नहीं आया। इस बीच आरोपी शिक्षक ने सभी हद पार कर दीं। अब शिक्षक लईक अहमद कुरैशी छात्राओं को अश्लील वीडियो क्लिप दिखाने लगा। जिसके बाद छात्राओं ने परिजनों को पूरी आपबीती बताई। जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ और बात पुलिस तक पहुंची।

शिक्षक को छेड़छाड़ के आरोप में किया गिरफ्तार

निवाई थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी शिक्षक लईक अहमद कुरैशी की उम्र 50 साल है। उसे स्कूल की छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने और छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने 10 सितंबर को स्कूल की बच्चियों को मोबाइल पर अश्लील वीडियो क्लिप दिखाई थी। आरोपी के खिलाफ 27 सितंबर को अभिभावकों की ओर से पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जांच के बाद पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है। जिसे अदालत में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:Udaipur: गोगुंदा में आदमखोर पैंथर की दहशत बरकरार...अब पुजारी का किया शिकार, 10 दिन में ले लीं 7 जान

यह भी पढ़ें:Bundi: भरतपुर विधायक सुभाष गर्ग के भतीजे को क्यों ले गई बूंदी पुलिस ! पहले पूछताछ, फिर गिरफ्तार, क्या है मामला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो