Udaipur: गोगुंदा में आदमखोर पैंथर की दहशत बरकरार ! अब पुजारी का किया शिकार, 10 दिन में ले लीं 7 जान
Panther Attack Gogunda Udaipur: उदयपुर के गोगुंदा में आदमखोर पैंथर की दहशत बरकरार है।(Panther Attack Gogunda Udaipur) अब पैंथर ने गांव के पुजारी को शिकार बनाया है। यह पैंथर पिछले 10 दिन में 7 इंसानों की जान ले चुका है। वन विभाग की टीम लगातार आदमखोर पैंथर की तलाश में जुटी हैं। अब तक चार पैंथर को पकड़ा भी गया है। मगर आदमखोर पैंथर का अभी तक पता नहीं लगा है और पैंथर लगातार इंसानों को अपना शिकार बना रहा है। जिससे लोग दहशत में हैं।
मंदिर के पुजारी को उठा ले गया आदमखोर पैंथर
उदयपुर के गोगुंदा में आदमखोर पैंथर की दहशत का खात्मा नहीं हो सका है। अब पैंथर विजय बावड़ी के राठौड़ों का गुड़ा में एक मंदिर के पुजारी को उठा कर जंगल में ले गया। मंदिर से कुछ ही दूरी पर पुजारी का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने जंगल के मुहाने पर पुजारी की लाश देखर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और वन विभाग के DFO अजय चित्तौड़ा मौके पर पहुंचे। आसपास के एरिया में वन विभाग की टीमों से पैंथर की तलाश करवाई गई। मगर आदमखोर पैंथर का कोई भी सुराग नहीं मिला।
10 दिन में 7 लोगों की जान ले चुका आदमखोर पैंथर
गोगुंदा और इसके आसपास के क्षेत्र के लोग पिछले 10 दिन से पैंथर की दहशत में हैं। आदमखोर पैंथर पिछले 10 दिन में यहां 8 लोगों पर हमला कर चुका है। जिसमें 7 इंसानों की मौत हो चुकी है। जबकि एक महिला को ग्रामीणों की सजगता से बचा लिया गया। आदमखोर पैंथर लगातार इंसानों को अपना शिकार बना रहा है। जिसकी वजह से गोगुंदा क्षेत्र के लोग दहशत में हैं और आदमखोर पैंथर को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
सेना ने तलाशा, वन विभाग कर रहा सर्च...नहीं दिखा आदमखोर पैंथर
गोगुंदा क्षेत्र में वन विभाग की टीम लगातार आदमखोर पैंथर को सर्च कर रही है। वन विभाग की 24 से ज्यादा टीम पूरे इलाके में फैली हुई हैं। आदमखोर पैंथर की तलाश करने के लिए सेना की मदद भी ली गई। इस बीच वन विभाग ने कुछ जगह पिंजरे लगाए तो चार पैंथर पिंजरों में कैद भी हो गए। मगर आदमखोर पैंथर का सुराग नहीं लगा और वो अब भी लगातार इंसानों को शिकार बना रहा है। जिससे दहशत बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने पैंथर के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग भी की है।
यह भी पढ़ें:Rajasthan: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जयपुर सेंट्रल जेल में किया था बड़ा कांड ! पंजाब SIT ने किया खुलासा
यह भी पढ़ें:Bikaner: रामस्वरूप कस्वां की मौत पर 4 दिन से जारी धरना समाप्त, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ होगा अंतिम संस्कार
.