Rajasthan: दीपावली से पहले आतंकी साजिश ! राजस्थान-MP के रेल स्टेशन, एयरपोर्ट, मिलिट्री कैम्प को बम से उड़ाने की धमकी
Terrorist Conspiracy Before Diwali Rajasthan: सतीश शर्मा. उदयपुर। राजस्थान और मध्यप्रदेश में दीपावली से पहले आतंक की साजिश तो नहीं रची जा रही ? (Terrorist Conspiracy Before Diwali Rajasthan) राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद इस बात की आशंका गहरा रही है। रेलवे स्टेशन अधीक्षक को मिले पत्र में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के हवाले से राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और मिलिट्री कैम्प को उड़ाने की धमकी दी गई है।
दीपावली से पहले दहशत फैलाने की साजिश !
राजस्थान और मध्यप्रदेश में दीपावली के त्योहार से पहले आतंकी दहशत फैलाने की साजिश रच रहे हैं। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को एक धमकी भरा पत्र मिला है। जिसमें राजस्थान के उदयपुर, अलवर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी, बीकानेर सहित कई प्रमुख रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। वहां सुरक्षा एजेसियां जांच भी कर रही हैं।
उज्जैन के महाकाल मंदिर को निशाना बनाने की धमकी
सूत्रों के मुताबिक हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक को जो धमकी भरा पत्र मिला है। इसमें लिखा है कि- जम्मू कश्मीर में मारे जा रहे जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। हम ठीक 30 अक्टूबर को जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी, उदयपुर सिटी, बीकानेर मंडल सहित राजस्थान और मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे। 2 नवंबर को महाकाल मंदिर, जयपुर में धार्मिक स्थल, हवाई अड्डा, मिलिट्री कैंप को बम से उड़ा देंगे। पत्र के आखिर में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद एरिया कमांडर सलीम अंसारी जम्मू कश्मीर जैस जिंदाबाद भी लिखा हुआ है। फिलहाल इस पत्र के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई हैं।
यह भी पढ़ें:Kota: कोटा संभागीय आयुक्त राजेंद्र विजय पर ACB का शिकंजा ! दौसा में घर सील, कोटा-जयपुर के ठिकानों पर सर्च
यह भी पढ़ें:Udaipur: आदमखोर पैंथर की तलाश में रातभर डटे रहे 150 कर्मचारी...पिंजरों में बैठकर किया इंतजार, नहीं लगा हाथ
.