• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tonk: पीहर में रह रही लड़की रात को हुई लापता...आज झाड़ियों में मिली लाश !

टोंक जिले में युवती के मर्डर से सनसनी फैल गई। परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव लेने से मना कर दिया।
featured-img

Tonk Crime News Rajasthan: राजस्थान के टोंक में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि युवती की गला रेतकर हत्या की गई है। (Tonk Crime News Rajasthan) पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रखवाया और अब इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच की जा रही है। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर भी मौके से कुछ सबूत जुटाए हैं।

पीहर में रह रही युवती की मिली लाश

यह मामला टोंक जिले के लाम्बा हरिसिंह थानाक्षेत्र के नजदीक पाण्डरवाड़ा गांव का है, जहां पर एक युवती का शव झाड़ियां में पड़ा मिला, सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस पड़ताल में पता चला कि युवती की गला रेतकर निर्ममता से हत्या की गई है। मृतका पाण्डरवाड़ा गांव की ही रहने वाली 20 साल की रोशन बैरवा है। जिसकी शादी हो चुकी थी, मगर छह महीने से पति से अलग अपने माता-पिता के साथ गांव में रहकर खेती करती थी।

हत्या की घटना से लोगों में आक्रोश

पाण्डरवाड़ा गांव से ही बुधवार शाम 4 बजे से लड़की लापता थी, शाम को 8 बजे बाद उसका शव लांबाहरिसिंह के रास्ते में जंगल में एक कुएं के पास झाड़ियों में मिला, इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही बोराड़ा थानाधिकारी जगदीश प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की कब्जे में लिया। दूसरी तरफ महिला की निर्ममता से हुई हत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, आसपास के गांव से काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए।

आरोपियों की गिरफ्तार की मांग, नहीं लिया शव

युवती का शव मिलने के बाद हत्या का खुलासा होने पर परिजनों ने भी आक्रोश जताया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव लेने से इनकार कर दिया। जिसके बाद बोराडा व अरांई थाना पुलिस मौके पर तैनात रही। डॉग स्क्वॉयड से भी घटनास्थल पर मौका मुआयना कराया गया। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है, अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(टोंक से कमलेश कुमार महावर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Ajmer: दोस्ती के बहाने लड़कियों को कैफे बुलाकर किया ब्लैकमेल...अब प्रशासन का बुलडोजर एक्शन !

यह भी पढ़ें: किरोड़ी मीणा के फोन टैपिंग पर बवाल! सरकार बोली - नहीं हुई टैपिंग...कांग्रेस पूछा - फिर कार्रवाई कब करेंगे?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो