• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Udaipur Stabbing case: उदयपुर में अब तनावपूर्ण शांति ! मंगलवार रात तक इंटरनेट बंद, कई स्कूलों की छुट्टी

Udaipur Stabbing case: उदयपुर में अब तनावपूर्ण शांति है। दो छात्रों में झगड़े के बाद पथराव, आगजनी, तोड़फोड़ की घटनाएं होने पर यहां निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी है। शनिवार शाम तक 24 घंटे के लिए कुछ इलाकों में इंटरनेट भी...
featured-img

Udaipur Stabbing case: उदयपुर में अब तनावपूर्ण शांति है। दो छात्रों में झगड़े के बाद पथराव, आगजनी, तोड़फोड़ की घटनाएं होने पर यहां निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी है। शनिवार शाम तक 24 घंटे के लिए कुछ इलाकों में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। फिलहाल यहां हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।

उदयपुर में क्यों लागू करनी पड़ी निषेधाज्ञा ?

राजस्थान के उदयपुर शहर में छात्रों के झगड़े के बाद सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया। कई जगह गाड़ियों को जला दिया गया। पथराव की घटनाएं हुईं। हिंसा के बाद शहर के बाजार बंद हो गए। पुलिस प्रशासन को हालात पर नियंत्रण के लिए निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी।

स्कूलों की छुट्टी ! अगले 24 घंटे इंटरनेट बंद

अब उदयपुर शहर, बलीचा, देबारी, बेदला सहित कुछ इलाकों में शुक्रवार रात 10 बजे से अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। कई स्कूलों की ओर से शनिवार को छुट्टी रखने की बात कही गई है।

छात्रों के विवाद में ऐसा क्या ? जो बना बवाल

घाटोल इलाके के एक सरकारी स्कूल में दो स्टूडेंट के बीच झगड़ा हुआ। जिसमें एक छात्र ने दूसरे छात्र की जांघ पर चाकू से वार कर दिया। जिससे छात्र गंभीर घायल हो गया। स्कूल स्टाफ ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

छात्र पर हुए चाकू से हमले की घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया। इस बीच कई जगह गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। कहीं पथराव- आगजनी की घटनाएं सामने आईं। देर रात जाकर बवाल शांत हुआ।(Udaipur Stabbing case)

कलेक्टर बोले- अफवाहों पर ध्यान ना दें

उदयपुर के DM अरविंद पोसवाल ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल डिटेन कर लिया है। कलेक्टर के मुताबिक अब हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। एसपी योगेश गोयल ने कहा कि घायल हुए बच्चे की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है। किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। जो शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इधर, भारी बवाल के बाद इन इलाकों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई गई है। सभी इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। संभागीय आयुक्त की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट में हाई लेवल मीटिंग कर लॉ एंड ऑर्डर पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें : किसने भड़काई उदयपुर में हिंसा की चिंगारी? शहर में प्रदर्शन, तोड़फोड़ और पथराव...2 छात्रों के झगड़े से कैसे बिगड़ा

यह भी पढ़ें : Jodhpur News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, जोधपुर में आक्रोशित हिंदू समाज

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो