Salumber: खौफनाक खुलासा...देवर से ब्याह रचाना चाहती थी भाभी...जीजा को सुपारी दे मरवा दिया पति !
Wife Got Husband Murder Salumber: सलूम्बर में 2 दिन पहले युवक की गला रेतकर हुई हत्या के पीछे का खौफनाक सच सामने आ गया है। पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या (Wife Got Husband Murder Salumber) उसकी पत्नी ने ही करवाई थी। मामला प्रेम संबंध का था। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी, भाई और जीजा को गिरफ्तार किया है। जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो इस पूरी वारदात का खुलासा हुआ।
देवर से ब्याह रचाने के लिए पति की हत्या
सलूम्बर के लसाडिया थानाधिकारी हर्षराज शक्तावत के मुताबिक मंगलवार को देला (35) पुत्र रगला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। उसकी लाश लालपुरा वन नाके के पास मिली। मृतक मजदूर था और 7-8 दिनों से घर ही था। जब पुलिस ने हत्या की जांच की तो शक की सुई मृतक की पत्नी पर आकर टिकी। ऐसे में सीता से पूछताछ की गई। इस दौरान महिला ने देवर से प्रेम संबंधों की बात कबूल की। वहीं जीजा को लेकर भी खुलासा किया। जिसके बाद पुलिस ने महिला, उसके देवर और जीजा को पकड़कर पूछताछ की।
पत्नी ने जीजा को दी पति की हत्या की सुपारी
पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि सीता का अपने देवर लालू से प्रेम संबंध था। दोनों शादी करना चाहते थे, मगर महिला का पति देलाराम इनकी शादी में अड़चन बन रहा था। ऐसे में सीता ने अपने जीजा को 60 हजार रुपए की सुपारी देकर पति की हत्या के लिए राजी किया। जीजा ने देला को कॉल कर धरियावद बुलाया और साथियों के साथ मिलकर गला रेतकर देलाराम की हत्या कर दी।
पुलिस ने पत्नी, देवर, जीजा को किया गिरफ्तार
आरोपियों के इस खौफनाक कबूलनामे से पुलिस भी हैरान रह गई। सलूम्बर एसपी राजेश यादव के मुताबिक पूछताछ के बाद इस मामले में पुलिस ने सीता मीणा (30), आलूराम मीणा (23) और लालूराम मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हत्या की इस वारदात में लालूराम के साथ 2 और साथी भी शामिल थे। अब पुलिस लालूराम के साथियों की तलाश कर रही है।
.