Dhanteras 2024 Shopping Timing: धनतेरस कल, ज्योतिषाचार्य से जानें खरीदारी, पूजा मुहूर्त और राशियों पर प्रभाव
Dhanteras 2024 Shopping Timing: धनतेरस पांच दिवसीय दिवाली त्योहार का पहला पर्व है। यह दिन धन, समृद्धि और स्वास्थ्य को समर्पित होता है। इस वर्ष धनतेरस का त्योहार (Dhanteras 2024 Shopping Timing) कल यानी मंगलवार 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा। आइये जानते हैं इस दिन खरीदारी और पूजा का मुहूर्त कब है? साथ ही इस लेख में हम यह भी जानेंगे की सभी राशियों के लिए इस वर्ष का धनतेरस का त्योहार कैसी ख़ुशी लेकर आएगा।
महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट के ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पाण्डेय बताते है कि हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि में समुन्द्र मंथन के समय आयुर्वेद के देवता भगवान धन्वन्तरि अमृत का कलश लेकर निकले थे। इसलिए इस तिथि को धनवन्तरी जयन्ती भी कहते है। धनत्रयोदशी (Dhanteras 2024 Shopping Timing) के दिन भगवान धन्वन्तरि की पूजा करने से पूरे वर्ष भर आरोग्यता बनी रहती है।
ज्योतिषाचार्य पं.राकेश पाण्डेय
क्यों मनाया जाएगा मंगलवार को धनतेरस?
इस वर्ष धनत्रयोदशी के दिन 29 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 10:59 तक द्वादशी तिथि है उसके पश्चात् त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ होकर दूसरे दिन दोपहर 01:04 तक रहेगी। अतः धनत्रयोदशी अर्थात धनतेरस का पर्व मंलगवार को ही मनाया जाना शुभ है। मंगलवार को सायं काल गोधूली वेला में त्रयोदशी तिथि मिल रही है अतः इस वार की धनत्रयोदशी अत्यन्त ही शुभ मानी जा रही है।
खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य पं.राकेश पाण्डेय बताते है कि धनत्रयोदशी (Dhanteras 2024 Shopping Timing) के दिन कुबेर, गणेश व लक्ष्मी जी के पूजन का विधान हमारे शास्त्रों में बताया गया है। व्यापारी वर्ग को चाहिए की धनत्रयोदशी के दिन ही अपने व्यापारिक स्थल पर स्थिर लग्न व गोधूलि बेला वृष लग्न में पूजन करें जो सायं 06:19 से 08:15 तक व रात्रि काल सिंह लग्न रात्रि 12:46 से 03:02 बजे तक है। इस लग्न में गणेश लक्ष्मी व कुबेर जी का पूजन करें जिससे पूरे वर्ष भर व्यापार में बढोत्तरी होती रहती है व लक्ष्मी गणेश व कुबेर जी की कृपा सदैव बनी रहती है। धर्मशास्त्रों के अनुसार धन त्रयोदशी तिथि में नया बर्तन, चांदी, सोना इत्यादि खरीदना चाहिए। ऐसा माना जाता है की इस दिन धातु के बर्तन या अन्य वस्तुएं खरीदना शुभप्रद होता है । धनतेरस के दिन खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01:41 से 03:12 और शाम 04:40 से 08:15 बजे तक है।
विभिन्न राशियों के लिए कैसा रहेगा धनतेरस का पर्व?
ज्योतिषाचार्य पं राकेश पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष विभिन्न राशि के लोगों के लिए कैसा रहेगा धनतेरस का पर्व:
मेष-व्यापार में वृद्धि व धन लाभ।
वृष-रोग से भय भगवान शिव की उपासना से लाभ ।
मिथुन-धन प्राप्ति, व्यापार में वृद्धि, परन्तु स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें।
कर्क-शत्रु से भय, भगवती की उपासना करे, सफेद वस्तुएं दान करने से लाभ।
सिंह-आकस्मिक धन लाभ, रुके हुए कार्य सम्पन्न होंगे। परन्त किसी को धन सोच समझकर दें।
कन्या-व्यापार में वृद्धि परन्तु मानसिक कष्ट हो सकते है। श्री गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
तुला-अपव्य परन्तु भगवान शिव के आराधना से कार्यों में सफलता प्राप्ति
वृश्चिक-निरर्थक भागदौड़ परन्तु हनुमान जी की आराधना करें, लाल वस्तुएं दान करें समस्याएं दूर होंगी।
धनु-अचानक धन लाभ, व्यापार में वृद्धि।
मकर-रोग की बाहुल्यता, हनुमान जी आराधना करने से लाभ।
कुम्भ-कार्यों में वृद्धि व धन लाभ।
मीन-मानसिक कष्ट परन्तु पीले वस्तुओं के दान के पश्चात लाभ सम्भव।
यह भी पढ़ें: Dhanteras 2024 Sweet: धनतेरस पर बनाएं ये खास मिठाई, भगवान धन्वंतरि और मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
.