• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Mahakumbh 2025: जीवन की सुरक्षा करना भी धर्म...भगदड़ पर क्या बोले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती?

महाकुंभ में आज तीनों शंकराचार्य ने एक साथ अमृत स्नान किया। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भक्तों से अपील भी की है।
featured-img

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुम्भ में मौनी अमावस्या पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ता नजर आया। करीब दस करोड़ लोगों ने मां गंगा की पावन धारा में डुबकी लगाई। (Mahakumbh 2025) इससे पहले भगदड़ की अफवाह से यहां हादसा हो गया, जिसमें कई लोगों को जान गंवानी पड़ी। इस हादसे पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भी दुख जताया है और श्रद्धालुओं से खास अपील भी की है।

तीनों शंकराचार्य ने साथ किया अमृत स्नान

प्रयागराज महाकुम्भ में आज मौनी अमावस्या पर दूसरा अमृत स्नान हुआ। शंकराचार्यों के साथ अखाड़ों के साधु-संतों से लेकर करोड़ों भक्तों ने पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती भी मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुम्भ में पवित्र संगम में अमृत स्नान के लिए पहुंचे। उन्होने अमृत स्नान के बाद कहा कि मौनी अमावस्या पर तीनों शंकराचार्य ने एक साथ त्रिवेणी संगम में स्नान किया और सनातनी जनता के प्रति आशीर्वाद व्यक्त किया है।

'जीवन की सुरक्षा करना भी धर्म है'

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के स्नान से पहले भगदड़ की वजह से हुए हादसे पर भी प्रतिक्रिया दी। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है, इस हादसे से सब आहत हैं। मगर तत्काल जरुरत यही है कि ऐसी कोई और घटना ना हो, इसके लिए अब सब लोग सचेत हो जाएं। श्रद्धालुओं से कहना चाहेंगे कि जीवन की सुरक्षा भी धर्म है, जीवन को ऐसे ही व्यर्थ नहीं कर देना है। उन्होंने लोगों से कहा कि यह पूरा मेला क्षेत्र ही कुंभ क्षेत्र है, इसलिए एक ही खास जगह पर स्नान करने की जरुरत नहीं है।

भगदड़ में हो गई थी 15 लोगों की मौत

प्रयागराज महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से ठीक पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान संगम के रास्ते में कुछ लोग बैरिकेडिंग से कूदकर उस पार जाने की कोशिश करने लगे, तो कुछ लोग दब गए। इस बीच भगदड़ की अफवाह फैल गई। इस हादसे में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, हालांकि अभी हादसे में मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: 'हम सब हिंदू...जातियों में ना बंटे' महाकुम्भ से जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर का क्या संदेश ?

यह भी पढ़ें:Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में मौनी अमावस पर अखाड़ों का अमृत स्नान...भगदड़ के बाद अब नियंत्रण में हालात !

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो