• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan PTET Exam : पीटीईटी परीक्षा कल, 10:30 बजे के बाद नहीं दिया जाएगा परीक्षार्थियों को प्रवेश, यहां देखें परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस

Rajasthan PTET Exam: राजस्थान राज्य के बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु दो वर्षीय बीएड (Rajasthan PTET Exam) एवं चार वर्षीय बी.ए./बी.एस.सी. बी.एड. की पीटीईटी प्रवेश परीक्षा का आयोजन कल यानी 09 जून किया जा रहा है। परीक्षा सुबह 11 बजे...
featured-img

Rajasthan PTET Exam: राजस्थान राज्य के बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु दो वर्षीय बीएड (Rajasthan PTET Exam) एवं चार वर्षीय बी.ए./बी.एस.सी. बी.एड. की पीटीईटी प्रवेश परीक्षा का आयोजन कल यानी 09 जून किया जा रहा है। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 10 बजे से प्रारम्भ कर दिया जाएगा, लेकिन 10:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बता दें कि इस बार पीटीईटी की परीक्षा में 16980 अभ्यर्थी ने पंजीकृत किया है।

जिला समन्वयक तथा PNKS पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ लालाराम मीणा ने बताया कि पीटीईटी 2024 परीक्षा दौसा जिला मुख्यालय पर कल आयोजित की जाएगी। पीटीईटी परीक्षा के लिए 38 सेंटर बनाए गए है। परीक्षा के लिए कुल 16980 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा केंद्र पर एक कक्ष में 30 परीक्षार्थी 2 वीक्षक उपस्थित होंगे। प्राचार्य डॉ लालाराम मीणा ने बताया कि परीक्षा के लिए जिला समन्वय की ओर से सभी जरूरी तैयारी कर ली गई है।

यहां देखें परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस

पीटीईटी प्रवेश परीक्षा शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी किया गया है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक ही दिया जाएगा। 10:30 बजे किसी भी अभ्यर्थी को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। साथ ही अभ्यर्थी अपने साथ प्रवेश पत्र और एक पहचान पत्र जैसे आधार काड्र, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य रखें। मूल फोटो युक्त आईडी के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

इसके अलावा अभ्यर्थी अपने साथ किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे ब्लूटूुथ, मोबाइल, घड़ी, कागज, चिट और केलकुलेटर ना लेकर जाएं। अभ्यर्थी सिर्फ पारदर्शी काला या नीला पेन ही अपने साथ रखें। बता दें कि पीटीईटी परीक्षा के द्वारा ही राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में दो और चार का साल का बी.ए./बी.एस.सी. बी.एड. कोर्स कराया जाता है।

ऑफलाइन होगी परीक्षा

पीटीईटी परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन होगा। इसमें अभ्यर्थियों से ऑब्जेक्टिव यानी वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थियों को सभी प्रश्नों का उत्तर ओएमआर शीट पर भरने होंगे। पेपर के 4 खंड होंगे। जिसमें मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एटीट्यूट और एप्टीट्यूट टेस्ट, लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी और जनरल अवेयरनेस शामिल है। हर प्रश्न के 3 अंक होंगे और पूरा पेपर कुल 600 अंकों का होगा।

यह भी पढ़े: Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट, ये है आज 10 ग्राम गोल्ड की रेट…

यह भी पढ़े: NTA PC ON NEET : NEET से जुड़े हर सवाल का NTA ने दिया जवाब, एक ही केंद्र के 6 टॉपर पर क्या बोले DG ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो