• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: RJS का रिजल्ट जारी, हनुमानगढ़ की राधिका पहले प्रयास में टॉपर, भरतपुर की दीपाली की 153वीं रैंक

राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) 2024 परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। हनुमानगढ की राधिका ने टॉप किया है।
featured-img

Rajasthan RJS 2024 Result: जयपुर। राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।  जिसमें हनुमानगढ़ की राधिका बंसल ने टॉप किया है। (Rajasthan RJS 2024 Result) वहीं तनुराग सिंह दूसरे स्थान पर रहे हैं। RJS परीक्षा परिणाम में बेटियों ने परचम लहराया है, टॉप-10 में 9 बेटियां सलेक्ट हुई हैं।

RJS परीक्षा में हनुमानगढ़ की राधिका टॉपर

राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 222 अभ्यर्थी पास हुए हैं, हनुमानगढ़ की राधिका बंसल ने टॉप किया है। वहीं ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी में तनुराग सिंह चौहान ने दूसरा स्थान हासिल किया है। खास बात ये है कि RJS परीक्षा परिणाम में टॉप करने वाली राधिका बंसल ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। राधिका हनुमानगढ़ के नाथावाली खेडी गांव की रहने वाली हैं।

भरतपुर की दीपाली को मिली 153वीं रैंक

भरतपुर की दीपाली की RJS रिजल्ट में 153वीं रैंक आई है। जिसके बाद से उनके घर पर ख़ुशी का माहौल है। दीपाली का यह दूसरा अटेम्प्ट था। इससे पहले वह 1 नंबर कम होने की वजह से सलेक्ट होने से रह गई थी। फिलहाल दीपाली महाराजा सूरजमल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर हैं। दीपाली के पिता संतोष फौजदार पेशे से वकील हैं। दीपाली BA LLB में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं।

बाड़मेर के वैभव को पहले प्रयास में 209वीं रैंक

पाली के खुडाला गांव की रेखा चौधरी की RJS रिजल्ट में 12वीं रैंक आई है। वह अजमेर की MDS यूनिवर्सिटी में विधि अधिकारी हैं। जयपुर की आशा वर्मा को RJS रिजल्ट में 20वीं रैंक मिली है। यह उनका दूसरा प्रयास था, पहले प्रयास में वह इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाई थीं। बाड़मेर के चौहटन के वैभव गढ़वीर ने RJS परीक्षा में 209वीं रैंक हासिल की है। वैभव ने भी पहले प्रयास में परीक्षा पास की है।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान में EO-RO भर्ती परीक्षा रद्द... अब एक और परीक्षा पर संकट, फिर रद्द होने की आशंका!

यह भी पढ़ें:Bhilwara: सावधान ! आप भी तो नहीं ले रहे नकली नोट? भीलवाड़ा में 5 हजार की नकली करंसी जब्त

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो