Dausa: गैरोटा के सरकारी स्कूल की बिल्डिंग जर्जर, स्टूडेंट बोले- कैसे करें पढ़ाई? 5 दिन में समाधान नहीं तो करेंगे हाई-वे जाम
School Student Protest Dausa: दौसा। जिले के सिकराय उपखंड के गेरोटा गांव में सरकारी स्कूल का भवन जर्जर हो गया है। इसके बावजूद बच्चों को इसी जर्जर भवन में बिठाकर पढ़ाया जा रहा है। जिससे स्टूडेंट्स और शिक्षक दोनों की ही जान खतरे में रहती है। मगर निर्माण स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी स्कूल की बिल्डिंग का नए सिरे से निर्माण शुरू नहीं हुआ है। अब स्टूडेंट्स (School Student Protest Dausa) और ग्रामीणों ने 5 दिन में निर्माण शुरू नहीं होने पर हाई-वे जाम करने की चेतावनी दी है।
गेरोटा के जर्जर स्कूल भवन का कब होगा निर्माण?
सिकराय उपखंड के गेरोटा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण 1976 में हुआ था। करीब 2 साल पहले भवन जर्जर हो गया, तो इसके निर्माण की कवायद शुरु हुई। डेढ़ साल पहले नए निर्माण के लिए स्कूल बिल्डिंग का कुछ हिस्सा तोड़ भी दिया गया। मगर डेढ़ साल निकल जाने के बाद भी अभी तक स्कूल भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीण और स्टूडेंट्स दोनों को हमेशा खतरा बना रहता है।
ग्रामीण बोले- जर्जर भवन से बच्चों के साथ हादसे का डर
ग्रामीणों का कहना है कि जब जर्जर स्कूल भवन को तोड़ा गया तो बच्चों को दो अन्य भवनों में शिफ्ट किया गया। मगर यह दोनों भवन भी जर्जर हैं। इनमें जहरीले जीव भी आ जाते हैं। जिससे बच्चे पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाते और उन्हें हमेशा हादसा होने का डर बना रहता है। मगर पुरानी स्कूल बिल्डिंग का निर्माण अभी तक शुरू नहीं किया गया है। जिससे आक्रोशित स्टूडेंट और ग्रामीणों ने पुराने स्कूल भवन के बाहर प्रदर्शन किया।
'5 दिन में निर्माण शुरू नहीं तो हाई-वे कर देंगे जाम'
ग्रामीण और स्टूडेंट्स ने पुराने स्कूल भवन के नए सिरे से निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार कहने के बाद भी स्कूल भवन का निर्माण नहीं किया जा रहा है, जिससे बच्चों के साथ हादसे का डर रहता है। अब शिक्षा विभाग को 5 दिन में निर्माण शुरू करने का अल्टीमेटम दिया है। अगर इन पांच दिनों में स्कूल भवन का निर्माण शुरू नहीं होता है, तो ग्रामीण गंगापुर- अलवर मेगा हाई-वे जाम कर देंगे। गांव में जनप्रतिनिधियों का भी विरोध किया जाएगा।
.