छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए प्रदेशभर में प्रदर्शन, विधानसभा घेराव, हाई-वे जाम करने की दी चेतावनी
Student Union Elections Demand : जयपुर। राजस्थान के कॉलेज- यूनिवर्सिटीज में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग लगातार तेज हो रही है। सोमवार को भी छात्र नेताओं ने जोधपुर, कोटा, अजमेर, बूंदी में प्रदर्शन कर राज्य सरकार से छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की। कोटा के छात्र नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर मांग नहीं मानी गई तो अब छात्र उग्र आंदोलन करेंगे, हाई-वे जाम करेंगे।
जोधपुर में JNVU के बाहर प्रदर्शन
प्रदेश में महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए जोधपुर में स्टूडेंट्स लीडर्स ने जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र नेता मोती सिंह जोधा ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी होते हैं। इस चुनाव को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया था। तब भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए छात्रसंघ चुनाव कराने की पैरवी की थी। मगर अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है, फिर भी छात्रसंघ चुनाव नहीं हो रहे, यह असमंजस की बात है।
कोटा- विधानसभा का घेराव करने की दी चेतावनी
कोटा में भी स्टूडेंट्स कॉलेज-यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग करते नजर आए। छात्र नेताओं ने गवर्मेंट कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने टायर जलाकर जमकर नारेबाजी की। छात्र नेताओं ने कहा कि भाजपा को घोषणा पत्र का वादा पूरा करते हुए छात्रसंघ चुनाव कराने चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हाई-वे जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा। राजस्थान की विधानसभा का घेराव करेंगे।
अजमेर- NSUI ने किया विरोध प्रदर्शन
अजमेर में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर NSUI ने प्रदर्शन किया। छात्र नेताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ आक्रोश जताते हुए जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की। इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की शुरुआत की पहली कड़ी हैं। मगर कुछ साल से छात्रसंघ चुनाव नहीं हो रहे हैं। अब छात्रसंघ चुनाव वापस कराए जाने चाहिए।(Student Union Elections Demand)
बूंदी- उच्च शिक्षा मंत्री के नाम दिया ज्ञापन
बूंदी में भी NSUI कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की। छात्र नेताओं ने राजकीय महाविद्यालय के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। रैली भी निकाली। प्रदर्शन के बाद महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें राज्य सरकार से छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की गई। यहां छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर बल प्रयोग करने का आरोप भी लगाया और कलेक्टर से शिकायत की। जबकि पुलिस ने आरोपों को खारिज किया है।
यह भी पढ़ें : बड़ा खुलासा! संस्कृत शिक्षा विभाग में अध्यापक और प्रधानाध्यापक भर्ती में बैठा था डमी अभ्यर्थी
यह भी पढ़ें : Chandipura virus: राजस्थान में 'जानलेवा' चांदीपुरा वायरस की एंट्री से हड़कंप, उदयपुर में एक बच्चे की मौत
.