• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"लातों के भूत-बातों से नहीं मानते..." नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किस नेता के लिए दिया ये बड़ा बयान

Alwar News: अलवर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tikaram Julie) ने अलवर के मिनी सचिवालय के बाहर आयोजित धरने को संबोधित किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने केंद्र व प्रदेश...
featured-img

Alwar News: अलवर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tikaram Julie) ने अलवर के मिनी सचिवालय के बाहर आयोजित धरने को संबोधित किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार (Bjp Government) पर जमकर हमला बोला। दोनों नेताओं ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आजादी, गरीबों, मजदूरों, महिला सम्मान, महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं को लेकर एक और बड़ी लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने बीजेपी सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते, अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ईंट का जबाव पत्थर से देने के लिए तैयार रहना पड़ेगा।

कांग्रेस के खून और डीएनए में है आजादी

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह ने धरना स्थल पर कहा कि कांग्रेस ने पहले भी आजादी की लड़ाई लड़ी है। कांग्रेस के खून और डीएनए में आजादी है। कांग्रेस पर जनता का विश्वास है। चुनाव में लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया है इस कारण उनके हितों की लड़ाई लड़ना कांग्रेस का दायित्व है। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता को और लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा।

डबल इंजन सरकार के सभी इंजन फेल हो गए

धरना स्थल पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के सभी इंजन फेल हो गए हैं। पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की जनता से चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किए लेकिन एक भी पूरा नहीं हुआ। पीएम मोदी (Pm Narendra Modi) ने कश्मीर (Kashmir) में शांति आने की बात की, लेकिन देश के सैनिक शहीद हो रहे हैं।

अग्निवीरों के सम्मान का ध्यान नहीं रखा

उन्होंने कहा कि अग्निवीर जैसी योजना में युवाओं और सैनिकों के सम्मान का ध्यान नहीं रखा गया। अग्निवीरों को बॉर्डर पर भेजा जा रहा है। लेकिन उनके परिवार और मान सम्मान की कोई चिंता नहीं है। मोदी सरकार ने देश की रक्षा को लेकर जो कार्य किया है, वह घातक है।

हमसे पड़ोसी देश हो रहे दूर

कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति के चलते बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, रूस और पड़ोस के अन्य देश भारत से दूर होते जा रहे हैं। भारत के पड़ोसी देशों में चीन पैठ बना चुका है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अफसर सरकार चला रहे हैं। खुद मंत्री व सीएम को पता नहीं उनके विभाग में क्या चल रहा है।

जनता की समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतरना होगा— जूली

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यह सरकार शांतिपूर्ण धरनों से डरने वाली नहीं है। अब कार्यकर्ताओं को घेराव की रणनीति अपनानी होगी। यह सरकार बातों से नहीं, लातों से मानने वाली है। इस कारण संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा।

केंद्र और प्रदेश की सरकार पर लगाए आरोप

नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश व केंद्र की बीजेपी सरकार पर संविधान विरोधी, संविधान को कमजोर करने और संविधान को तोड़ने का आरोप भी लगाया है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार पर गरीब विरोधी होने का भी आरोप लगाया है। वहीं पीएम मोदी को लेकर कहा कि अयोध्या में राममंदिर हो या नया लोकसभा भवन, सड़क या पुल जिनका भी उन्होंने उदघाटन किया। उनमें किसी में पानी टपक रहा तो, कोई सड़कें धंस गई और पुल बह गए।

यह भी पढ़े- बांगलादेश में हुए तख्तापलट पर आया भजनलाल सरकार के मंत्री का बड़ा बयान, बोले- भारत में ऐसे हालात....

मंत्री के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर आपस में भिड़े BJP नेता, एक का टूटा पैर, मामला बढ़ता देख मौके से रवाना हुए प्रभारी मंत्री

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो