• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: राजस्थान की तीन यूनिवर्सिटी में PHD एडमिशन बैन... UGC ने क्यों रोका नामांकन?

राजस्थान में तीन विश्वविद्यालयों में PHD में एडमिशन पर UGC ने रोक लगा दी है। यह रोक पांच साल के लिए लगी है।
featured-img

UGC Ban Admission Rajasthan: राजस्थान के तीन विश्वविद्यालयों में PHD में एडमिशन पर रोक लगा दी गई है। (UGC Ban Admission Rajasthan) यह रोक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने लगाई है। अब इन तीन विश्वविद्यालयों से अगले पांच साल तक PHD नहीं की जा सकेगी। यह फैसला नियमों की पालना नहीं करने की वजह से लेकर किया गया है।

राजस्थान की 3 यूनिवर्सिटी पर UGC का बैन

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने राजस्थान की तीन यूनिवर्सिटी को लेकर बड़ा फैसला किया है। UGC ने इन तीन यूनिवर्सिटी में PHD के लिए नामांकन पर रोक लगा दी है। UGC के बैन के मुताबिक अब अगले पांच साल तक इन यूनिवर्सिटीज से PHC नहीं की जा सकती। इन तीन विश्वविद्यालयों में OPJS यूनिवर्सिटी, सनराइज यूनिवर्सिटी और सिंघानिया यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

UGC ने क्यों लगाया PHD नामांकन पर बैन?

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से राजस्थान की तीन यूनिवर्सिटी के खिलाफ यह फैसला क्यों लिया गया? इसको लेकर बताया जा रहा है कि इन तीनों यूनिवर्सिटीज में नियमों की पालना नहीं की जा रही थी। यूजीसी की ओर से कुछ दिन पहले एक समिति बनाई गई थी, जिसने सभी विश्वविद्यालयों में PHD के नियमों को लेकर पालना की पड़ताल की। इस दौरान सामने आया कि राजस्थान के इन तीनों विश्वविद्यालयों में नियमों की पालना नहीं की जा रहीथी।

अब इन यूनिवर्सिटी से 2030 तक PHD नहीं!

राजस्थान के इन तीन विश्वविद्यालयों पर UGC ने अगले पांच साल तक PHD नामांकन रोक दिया है। ऐसे में अब शैक्षणिक सत्र 2029-2030 तक इन विश्वविद्यालयों में PHD के लिए नामांकन नहीं होंगे। इससे पहले UGC ने इन तीनों यूनिवर्सिटी से नियमों की पालना नहीं होने पर जवाब मांगा था। मगर तीनों विश्वविद्यालयों के जवाब से UGC संतुष्ट नहीं हुआ, इसके बाद यह फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: कैसे खत्म हो गया खुशमिजाज परिवार ? राजस्थान में देहरादून के परिवार की मौत का नहीं खुला राज

यह भी पढ़ें: ना मिलेगी सब्जी, ना आएगा दूध वाला...सब कुछ रहेगा बंद, 29 जनवरी को क्यों बंद रहेंगे राजस्थान के 45 हजार गांव?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो