• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Game Changer OTT Release : भारी-भरकम बजट के बाद भी फ्लॉप रही रामचरण की फिल्म गेम चेंजर, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज

रामचरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर (game changer)की, बड़े बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल रही।
featured-img

Game Changer OTT Release : 2025 की शुरुआत में बहुत सी बड़ी फिल्में बॉक्स-ऑफिस (box-office)पर रिलीज हुई। इनमे से कई फिल्मो से दर्शको और मेकर्स को काफी उम्मीद थी। जी हाँ, हम बात कर रहें रामचरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर (game changer)की, बड़े बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल रही। इस फिल्म का निर्देशन शंकर शनमुगम ने किया था। गेम चेंजर 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी ।

अमेज़न प्राइम पर होगी रिलीज

रिपोर्ट्स कि माने तो यह फिल्म फरवरी के दूसरे सप्ताह में अमेज़न प्राइम वीडियो (amzone prime video) पर रिलीज़ हो सकती है, जिसकी अनुमानित डेट 14 फरवरी, बताई जा रही है। लेकिन हिंदी में यह फिल्म अभी रिलीज नहीं की जाएगी संस्करण इस रिलीज़ का हिस्सा नहीं होगा। हालांकि इसकी ऑफिसियल घोषणा अभी तक नहीं हुई है। इस फिल्म में एसजे सूर्या ने विलेन का किरदार निभाया है, साथ ही अंजलि, श्रीकांत, जयराम, सुनीता जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी हैं।

गेम चेंजर का भारी भरकम बजट

फिल्म निर्माता एस. शंकर द्वारा निर्देशित, गेम चेंजर से उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। 500 करोड़ रुपये के बजट वाली यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आए।

आपको बता दें, फिल्म के कुल बजट में से 75 करोड़ रुपये, तो मात्र फिल्म के चार गांव पर खर्च किये गए थे। यह फिल्म शानदार क्वालिटी के सीजीआई और कोरियोग्राफी के साथ बनाई गई थी। इतना ही नहीं फिल्म की शूटिंग कई नेशनल और इंटरनेशनल लोकेशन जैसे जापान, चीन, मलेशिया, कंबोडिया और न्यूजीलैंड में की गई।

निराशाजनक शुरुआत और कलेक्शन

गेम चेंजर 10 जनवरी, 2025 को दुनिया भर में 8,000 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई थी। ओपनिंग को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता थी, लेकिन जल्द ही सच्चाई सामने आ गई। भरपूर प्रमोशन के बाद फिल्म का ओपनिंग डे पर दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस (box-office collection) कलेक्शन 76.75 करोड़ रुपये रहा। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 125 करोड़ रुपये था, जबकि इसका बजट 500 करोड़ रुपये रहा।

ये भी पढ़ें :

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो