• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kangana Ranaut : बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा कंगना की फिल्म इमरजेंसी का हाल, देखें पिछली फिल्मों की कलेक्शन लिस्ट

लम्बे इंतजार के बाद कंगना की फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई।फिल्म को क्रिटिक और दर्शको की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली।
featured-img
Kangana Ranaut

Kangana Ranaut : लम्बे इंतजार के बाद कंगना की फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। फिल्मो को क्रिटिक और दर्शको की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। बावजूद इसके कंगना की इस राजनीतिक ड्रामा को अच्छी शुरुआत मिली। लेकिन फिल्म ये शुरुआत जारी रखने में असफल रही। जहाँ पहले दिन फिल्म ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। वीकेंड पर कुछ बढ़त हासिल करने के बाद यह फिल्म सोमवार को लड़खड़ा गई। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित रनौत की राजनीतिक ड्रामा ने 20 जनवरी को अनुमानित ₹1 करोड़ कमाए।

रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को फिल्म ने ₹4.25 करोड़ कमाई की, जिसके बाद सोमवार को 75% से अधिक घटकर ₹1 करोड़ रह गई। फिल्म को चेन्नई और मुंबई में अच्छा रिस्पांस मिला। फ्लॉप होने के बाद भी यह फिल्म कमाई के मामले में कंगना की पिछली फिल्मों से कही आगे हैं। आइये जानते हैं, कितनी रही कंगना की पिछली फिल्मों की कमाई।

तेजस

कंगना की फिल्म ‘तेजस’ साल 2023 में अक्टूबर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बजट में करीब 60 करोड़ रुपये खर्च किये गए थे। लेकिन यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। इसने फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 6.2 करोड़ रुपए की कमाई की। आपको बता दें, इस फिल्म में कंगना ने एक पायलट की भूमिका निभाई थी।

धाकड़

साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म धाकड़ में भी कंगना मुख्य भूमिका में नजर आई थी। लेकिन यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर’ सुपर-डुपर फ्लॉप रही। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से सिर्फ 3.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। धाकड़ में कंगना एक्शन अवतार में नजर आई थीं, लेकिन दर्शकों को यह फिल्म पसंद नहीं आई।

पंगा

जनवरी 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज पंगा भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने असफल रही। अगर बात फिल्म के बजट की बात करें तो यह 49 करोड़ रुपये की लागत से बनी थी। बावजूद इसके यह लागत के बराबर पैसे भी नहीं कमा पाई। कंगना काफी लम्बे समय से एक हिट के लिए तरस रही है।

जजमेंटल है क्या

अगर बात कंगना की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ की करें तो यह फिल्म जुलाई 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 34.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। जबकि इसका बजट 35 करोड़ रुपये था। इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका में नजर आये थे।

मणिकर्णिका

कंगना की फिल्म मणिकर्णिका भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखरने में नाकामयाब रही। हिंदी सहित तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ ने बॉक्स ऑफिस से 98.02 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि फिल्म का बजट 101 करोड़ रुपये था । यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित थी।

ये भी पढ़ें :

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो