• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Saif Ali Khan : सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने किया महिला को गिरफ्तार...

सैफ अली खान पर बांद्रा में उनके घर में चाकू मारे जाने की घटना को दस दिन से अधिक हो चुके हैं।
featured-img
Saif Ali Khan

Saif Ali Khan : सैफ अली खान पर बांद्रा में उनके घर में चाकू मारे जाने की घटना को दस दिन से अधिक हो चुके हैं। 16 जनवरी को एक घुसपैठिया लूट के इरादे से सैफ और करीना कपूर खान के घर में घुस गया था। सैफ ने उस व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया और हाथापाई में उन पर छह बार चाकू से हमला किया गया। जिसके बाद अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पिछले सप्ताह उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। मुंबई पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार किया है।

हमले के मामले में एक महिला को किया गिरफ्तार

जब मुंबई पुलिस (mumbai police)ने शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार किया, तो उन्होंने मीडिया को बताया कि वह व्यक्ति बांग्लादेश का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, शरीफुल अवैध रूप से भारत में घुसा था और ठाणे के एक बार में हाउसकीपर के रूप में काम करता था। अब सैफ अली खान (saif ali khan) पर हमले के मामले में एक नया बड़ा अपडेट आया है। पुलिस ने इस मामले में पश्चिम बंगाल की एक महिला को गिरफ्तार किया है।

पश्चिम बंगाल से की गिरफ्तारी

रिपोर्ट्स के अनुसार, शरीफुल एक सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था, जो पश्चिम बंगाल ( west bengal) में एक महिला के नाम से पंजीकृत है। रविवार को दो सदस्यीय टीम खुखुमोनी जहांगीर शेख नामक एक महिला को गिरफ्तार करने के लिए बंगाल के नादिया जिले में पहुंची। इस बारे में पश्चिम बंगाल पुलिस के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी को बताया, "सैफ अली हमला मामले में मुंबई पुलिस ने नादिया जिले के छपरा से एक महिला को गिरफ्तार किया है। वे उसे मुंबई ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन कर सकते हैं।" सूत्र ने आगे कहा, "फकीर ने उत्तर बंगाल में सिलीगुड़ी के पास भारत-बांग्लादेश सीमा के माध्यम से अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था और इस महिला के संपर्क में आया था। वह वास्तव में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के अंदुलिया की निवासी है। फिलहाल इस मामले की जांच-पड़ताल जारी है।

ये भी पढ़ें :

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो